Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsTeachers Demand Action Against Departmental Negligence in Shravasti

विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षकों को एबीएसए को सौंपा ज्ञापन

Shravasti News - श्रावस्ती में शिक्षकों ने एबीएसए को ज्ञापन सौंपा, जिसमें विभागीय लापरवाही और अनुदान राशि के अनियमित खर्च पर रोक लगाने की मांग की गई। शिक्षक संघ की बैठक में बोनस और डीए के भुगतान में देरी पर रोष व्यक्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीFri, 13 Dec 2024 05:16 PM
share Share
Follow Us on

श्रावस्ती, संवाददाता। विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षकों ने एबीएसए को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में विभागीय लापरवाही का आरोप लगाया। साथ ही शासन की ओर से दिए जा रहे अनुदान राशि को अनियमित तरीके से खर्च कराने पर रोक लगाने की मांग की। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ इकाई सिरसिया की एक आवश्यक बैठक गुरुवार को जूनियर हाई स्कूल सिरसिया में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता ब्लाक अध्यक्ष अयोध्या प्रसाद राना ने की। जिसमें शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई और उन समस्याओं के निस्तारण के लिए खंड शिक्षाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि बोनस और डीए के भुगतान के संबंध में वित्त एवं लेखा अधिकारी कार्यालय को पत्र जारी किया गया था। लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण अब तक इसका भुगतान नहीं हुआ है। जिससे शिक्षकों में रोष व्याप्त है। तत्काल बोनस तथा डीए का बिल आपके स्तर से बनाकर लेखा कार्यालय में उपलब्ध कराया जाए। शिक्षकों के लंबित मामले चयन वेतनमान आदि आपके स्तर से समय से निस्तारित किये जाए। जिससे शिक्षकों को कार्यालय का चक्कर न लगाना पड़े। विद्यालय विकास के लिए संबंधित जो अनुदान शासन की ओर से विद्यालय विकास के लिए दिया जाता है उसे प्रकारान्तर से विभाग की ओर से खर्च कराया जा रहा है। इस पर रोक लगाई जाय। बैठक में शिक्षक अजीमुद्दीन, दिनेश कुमार, अनुज कुमार, सन्तोष कुमार सोनी, दिनेश प्रजापति, राम करतार राना, अशोक कुमार शाक्य, मनीष कुमार, सतीश कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें