संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत
Shravasti News - श्रावस्ती में मछरिहवा की लीलावती (22) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मृत्यु हुई। मां की तहरीर पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई...
श्रावस्ती। कोतवाली भिनगा के मछरिहवा निवासी लीलावती (22) पत्नी ओम प्रकाश की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की मां की तहरीर पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली भिनगा के नौशहरा विशुनपुर राम नगर निवासी सुग्रीव निषाद ने अपनी बेटी की शादी लगभग चार साल पहले ओम प्रकाश से की थी। जिसकी मंगलवार रात करीब 10 बजे जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजन शव को लेकर घर चले गए और मायके वालो को फोन करके जानकारी दी। इस पर मृतका लीलावती की माता झुमकारा देवी ने मौके पर पहुंच कर हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।