श्रावस्ती-भारत नेपाल सीमा से पकड़ा गया संदिग्ध व्यक्ति
श्रावस्ती में नेपाल से भारत की सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को एसएसबी ने पकड़ा। उसके पास भारतीय आधार कार्ड, पैन कार्ड और एटीएम कार्ड मिले। संदिग्ध की पहचान सैदुद्दीन खान के रूप...
श्रावस्ती, संवाददाता। नेपाल से भारत की सीमा में घुसने का प्रयास कर रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को एसएसबी जवानों ने दबोच लिया। जिसके पास से भारतीय आधार कार्ड के साथ अन्य दस्तावेज बरामद हुए। हिरासत में लेकर पुलिस संदिग्ध से पूंछताछ कर रही है। 62वीं वाहिनी एसएसबी के सीमा चौकी सुइया स्थित चेकपोस्ट पर शुक्रवार शाम को चौकी के एसएसबी जवान सीमा की निगहबानी कर रहे थे। इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति नेपाल से भारत आ रहा था। सुइया चेकपोस्ट पर पहुचते ही चेकपोस्ट ड्यूटी पर तैनात एसएसबी जवानों ने उसे रोक लिया और पूंछताछ की गई तो वह हड़बड़ाने लगा। उसने जवानों को अपनी पहचान राजू प्रताप सिंह पुत्र बल्लू सिंह निवासी सूर्य निकेतन आनंद विहार, थाना विवेक विहार, दिल्ली बताया। लेकिन एसएसबी को शक था इस पर उससे सख्ती के साथ पूंछताछ की गई। तब संदिग्ध की पहचान सैदुद्दीन खान पुत्र वारिस खान निवासी ब्यौचहा, थाना भगवानपुर, जिला बांके, राष्ट्र नेपाल के रूप में हुई। इस पर जवानों ने कमांडेन्ट रबीन्द्र कुमार राजेश्वरी को सूचित किया। इस पर कमांडेन्ट, पुलिस विभाग से एएसपी प्रवीण कुमार यादव, आईबी टीम, एटीएस टीम, एलआईयू टीम, सिरसिया एसएचओ आदि भी मौके पर पहुंच गए। संदिग्ध से पूंछताछ शुरू हुई। लेकिन वह बार बार अपनी पहचान बदल बदलकर बता रहा था। उसका मूल नाम सैदुद्दीन खान है यह भी अभी संदिग्ध है। उसके कब्जे से भारतीय आधार कार्ड , पैन कार्ड, चार एटीएम कार्ड भी बरामद हुए हैं। तथ्यों के आधार पर व्यक्ति की गतिविधि संदिग्ध पाई गई। जिसे पुलिस को सौंप दिया गया है। पुलिस हिरासत में लेकर पूंछताछ कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।