Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsSSB Distributes Blankets to Needy Women in Shravasti Amid Rising Cold

एसएसबी कैम्प में 60 महिलाओं को बांटे गए कम्बल

Shravasti News - श्रावस्ती में बढ़ती ठंड को देखते हुए प्रशासन और समाजसेवियों ने जरूरतमंद महिलाओं को कम्बल वितरित किए। 62वीं वाहिनी एसएसबी मुख्यालय भिनगा में आयोजित कार्यक्रम में 60 महिलाओं को कम्बल दिए गए। संदीक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीTue, 14 Jan 2025 07:06 PM
share Share
Follow Us on

श्रावस्ती, संवाददाता। बढ़ती ठंड को देखते हुए प्रशासन व समाजसेवियों की ओर से जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरण किया जा रह है। मंगलवार को 62वीं वाहिनी एसएसबी मुख्यालय भिनगा में कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जरूरतमंद महिलाओं को कम्बल बांटे गए। वितरण कार्यक्रम में संदीक्षा अध्यक्ष प्रेरणा शर्मा व नायब तहसीलदार भिनगा नेहा राजवंशी की ओर से 60 जरूरत मंद महिलाओं को कंबल वितरित किया गया। जिससे उन्हें ठंड के राहत मिल सके। संदीक्षा अध्यक्ष प्रेरणा शर्मा ने कहा कि इस मानवीय पहल का उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशीलता और सहयोग की भावना को प्रोत्साहन देना था। उन्होंने कहा कि समाज की भलाई के लिए ऐसे कार्य करते रहना संदीक्षा का उद्देश्य है। जिससे जरूरतमंदों को सहायता मिल सके। वहीं नायब तहसीलदार नेहा राजवंशी ने कहा कि सशस्त्र सीमा बल देश की सुरक्षा के साथ-साथ समाज सेवा के प्रति भी कर्तव्यनिष्ठ है। उन्होंने संदीक्षा सदस्यों के इस पहल की सराहना की और इसे समाज के प्रति उनकी गहरी प्रतिबद्धता का परिचायक बताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें