62वीं वाहिनी के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में दर्ज की जीत
प्रतियोगिता -बलरामपुर में अन्तर वाहिनी फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन -तृतीय वाहिनी को सात-शून्य से हराकर
प्रतियोगिता -बलरामपुर में अन्तर वाहिनी फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन
-तृतीय वाहिनी को सात-शून्य से हराकर दर्ज की जीत
श्रावस्ती, संवाददाता। अन्तर वाहिनी फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन बलरामपुर में किया गया। जिसमें कुल 10 वाहिनियों की टीम ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में 62वीं वाहिनी एसएसबी भिनगा की ने शानदार जीत दर्ज की।
सीमांत मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल लखनऊ के तहत आने वाली 10 एसएसबी वाहिनियों के बीच 9वीं वाहिनी बलरामपुर में अंतर वाहिनी फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ 18 नवम्बर व समापन बुधवार को हुआ। प्रतियोगिता में 62वीं वाहिनी एसएसबी भिनगा की टीम ने प्रतिभाग किया। 62वीं वाहिनी भिनगा की टीम ने तृतीय वाहिनी को सात-शून्य के विशाल अंतर से हराकर प्रतियोगिता में शानदार जीत दर्ज की। इस विजय के साथ 62वीं वाहिनी के खिलाड़ियों ने अपने कौशल और दमखम का शानदार प्रदर्शन किया। इस उपलब्धि के लिए 62वीं वाहिनी और सेक्टर लखीमपुर खीरी की पूरी टीम को बधाई दी गई। कमांडेन्ट ने कहा कि यह प्रतियोगिता अन्य वाहिनियों के बीच खेल भावना को और मजबूत करने का प्रयास है। सभी विजेताओं को गोल्ड मैडल से पुरुस्कृत किया गया। इसके बाद अच्छे खिलाड़ियों का चयन सीमांत मुख्यालय लखनऊ की टीम के लिए भी किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।