थाना समाधान दिवस में आईं 23 शिकायतें
Shravasti News - श्रावस्ती में शनिवार को सभी थानों में समाधान दिवस का आयोजन हुआ। एसपी घनश्याम चौरसिया ने कोतवाली भिनगा में शिकायतों को सुना और निस्तारण का आदेश दिया। कुल 23 शिकायतें मिलीं, जिनमें से कई का मौके पर...

श्रावस्ती, संवाददाता। शनिवार को सभी थानों में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें 23 शिकायतें मिलीं। एसपी घनश्याम चौरसिया ने कोतवाली भिनगा में शिकायतें सुनीं और निस्तारण का आदेश दिया। कोतवाली भिनगा में शिकायतें सुनते हुए एसपी घनश्याम चौरसिया ने कहा कि सभी फरियादियों की शिकायतों का तय समय पर निस्तारण करें। लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान पांच शिकायती पत्र मिले। जिसमें चार का मौके पर निस्तारण कराया गया। इसी तरह से थाना गिलौला में दो,इकौना में एक,मल्हीपुर में छह, सिरसिया थाने में चार, सोनवा में दो और श्रावस्ती थाने में तीन शिकायती पत्र मिले। जिनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।