Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsShrawasti Teacher Dr Deepak Kesarwani Honored at Poetry Seminar in Lucknow
शिक्षक को मिला वाचस्पति सम्मान
Shravasti News - श्रावस्ती के शिक्षक डा दीपक केसरवानी को लखनऊ के रायल रंगोली रिजार्ट में आयोजित सृजन काव्य संगोष्ठी में विद्या वाचस्पति सम्मान से नवाजा गया। उन्हें नवाचार और शैक्षिक शोध कार्य के लिए यह पुरस्कार दिया...
Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीSun, 9 March 2025 06:32 PM

श्रावस्ती। लखनऊ के रायल रंगोली रिजार्ट कृष्णा नगर में रविवार को आयोजित सृजन काव्य संगोष्ठी में श्रावस्ती के शिक्षक को सम्मानित किया गया। काशी हिन्दी विद्यापीठ की ओर से आयोजित संवाद एवं विद्या वाचस्पति मानद सम्मान समारोह में श्रावस्ती के उच्च प्राथमिक विद्यालय सिरसिया के विज्ञान शिक्षक डा दीपक केसरवानी को उनकी ओर से किए गए नवाचार तथा शैक्षिक शोध कार्य के लिए विद्या वाचस्पति सम्मान प्रदान किया गया। शिक्षक डा केसरवानी का कहना है कि यह उपलब्धि उनके लिए खास है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।