राजस्व वाद निस्तारण में श्रावस्ती को पहला स्थान मिला
Shravasti News - श्रावस्ती जनपद ने राजस्व वाद निस्तारण में सूबे में पहला स्थान प्राप्त किया है। धारा 116 के तहत निस्तारित वाद में श्रावस्ती शीर्ष पर है, जबकि धारा 67 में चौथे स्थान पर है। जिलाधिकारी ने बताया कि शासन...

श्रावस्ती, संवाददाता। राजस्व वाद निस्तारण में श्रावस्ती जनपद को सूबे में पहला स्थान मिला है। इसमें धारा 116 के तहत निस्तारित वाद में 10 जनपदों के सापेक्ष श्रावस्ती शीर्ष स्थान पर है। वहीं धारा 67 के तहत जनपद को चौथा स्थान मिला है। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि राजस्व वादों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण शासन की प्राथमिकता है। शासन की ओर से राजस्व वादों के निस्तारण की नियमित समीक्षा की जा रही है। जिसके तहत राजस्व न्यायालय कम्प्यूटरीकृत प्रबन्धन प्रणाली पोर्टल पर फरवरी महीने की रिपोर्ट की समीक्षा के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय से विभिन्न धारावार टॉप-10 जनपदों की प्रदेश स्तरीय रैंक जारी की गयी है। जिसमें धारा-116 के तहत राजस्व संहिता के वादों जैसे निजी भूमियों के आपसी बंटवारे का वाद निस्तारण में फरवरी में श्रावस्ती जनपद को प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही धारा-67 के तहत राजस्व संहिता के वादों जैसे सार्वजनिक, ग्राम समाज भूमि से बेदखली के वाद निस्तारण में फरवरी महीने में टॉप-10 जनपदों की सूची में श्रावस्ती चौथे स्थान पर है। उन्होंने बताया कि उनकी ओर से राजस्व वादों के निस्तारण की प्रतिदिन समीक्षा की जाती है। साथ ही समस्त राजस्व पीठासीन अधिकारी को अभियान चलाकर गुणदोष के आधार पर वादों का समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।