18 सितम्बर तक प्रस्तुत कर सकते हैं आपत्ति
Shravasti News - श्रावस्ती में मतदेय स्थलों की सूचियां जारी की गई हैं। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी के अनुसार, 18 सितम्बर तक आपत्ति या सुझाव दिए जा सकते हैं। मतदाता इन सूचियों की जांच कर सकते हैं, जो कि उपजिलाधिकारी...
श्रावस्ती। मतदेय स्थलों की सूचियों का आलेख्य प्रकाशन कर दिया गया है। जिसके लिए 18 सितम्बर तक आपत्ति या सुझाव दिया जा सकता है। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि मतदेय स्थलों की सूचियां सभी कार्य दिवसों में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, उपजिलाधिकारी भिनगा व इकौना तथा जिला निर्वाचन कार्यालय में निरीक्षण के लिए निशुल्क उपलब्ध रहेगी। 58-श्रावस्ती संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में समाविष्ट विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 289-भिनगा व 290-श्रावस्ती के लिए मतदान स्थलों के उनमें से प्रत्येक के समक्ष लिखे हुए मतदान क्षेत्रों, मतदान समूहों के लिए व्यवस्था की गयी है। यदि किसी व्यक्ति को इसके सम्बन्ध में कोई आपत्ति या सुझाव देना हो तो वह 18 सितम्बर के पूर्व प्रस्तुत कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।