श्रावस्ती:कंटेनमेन्ट जोन में भ्रमण कर परखी सफाई व्यवस्था
Shravasti News - इकौना कस्बे में बने कंटेनमेन्ट जोन में रविवार को एसडीएम व सीओ ने भ्रमण कर साफ सफाई व कोरोना को लेकर लोगों की ओर से बरती जा रही सावधानियों को परखा। लोगों से पूछताछ कर नगर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त...
इकौना कस्बे में बने कंटेनमेन्ट जोन में रविवार को एसडीएम व सीओ ने भ्रमण कर साफ सफाई व कोरोना को लेकर लोगों की ओर से बरती जा रही सावधानियों को परखा। लोगों से पूछताछ कर नगर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने का भी आश्वासन दिया।
कोरोना काल में साफ सफाई लेकर कई प्रयास किए जा रहे हैं। सरकारी भवनों को सैनिटाइज कराया जा रहा है वहीं कैम्प लगाकर लोगों की जांच भी की जा रही है। इकौना नगर के कंटेनमेन्ट जोन व अन्य मोहल्लों में सफाई व्यवस्था को परखने के लिए एसडीएम इकौना राजेश कुमार मिश्र ने रविवार को भ्रमण किया। उन्होंने कंटेनमेन्ट जोन के मोहल्ला शास्त्री नगर, बेचू बाबा, चौक बाजार, आजाद नगर, पटेल नगर के पुरानी सब्जी मंडी से रानी तालाब तक, अम्बेडकरनगर, महाबीरनगर, गौतम नगर, कबीरनगर का भ्रमण कर लोगों से पूछताछ की।
कंटेनमेन्ट जोन में कराए गए सैनिटाइजेशन के बारे मे स्थानीय लोगों से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि लोग घरों से निकलने वाले कूड़े को सड़क पर फेंकने के बजाय कूड़ेदान में डालें। यदि कूड़ेदान भर जाए तो नगर पंचायत के कर्मी उसे तत्काल खाली कराकर साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें। कई स्थानों पर कूड़ेदान न होने पर उन्होंने लोगों से जानकारी तो पता चला कि कूड़ेदान लगाया तो गया था लेकिन लगने के बाद ही कुछ लोग उसे उखाड़ ले गए। इससे मजबूरी में घरों से निकले वाले कूड़े को सड़क पर ही फेंकना पड़ता है। एसडीएम ने लोगों को बताया कि कंटेनमेन्ट जोन में कतई बाहर न घूमें, घर से निकलना यदि आवश्यक हो तो मास्क लगाकर ही बाहर निकलें। सीओ तारकेश्वर पांडेय ने कहा कि बिना मास्क के घूमते मिलने पर लोगों से सख्ती से निपटा जाएगा। साथ ही उनका चालान भी काटा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।