श्रावस्ती:छात्र नेताओं ने प्रवासियों को बांटा खाद्यान्न
Shravasti News - बौद्ध परिपथ पर बसों से आ रहे प्रवासी मजदूरों को लखनऊ यूनिवर्सिटी के समाजवादी छात्र नेताओं की की ओर से शुक्रवार को खाद्यान्न वितरित किया गया। कई दिनों से लंच पैकेट, फल व पानी का वितरण छात्र नेताओं की...
बौद्ध परिपथ पर बसों से आ रहे प्रवासी मजदूरों को लखनऊ यूनिवर्सिटी के समाजवादी छात्र नेताओं की की ओर से शुक्रवार को खाद्यान्न वितरित किया गया। कई दिनों से लंच पैकेट, फल व पानी का वितरण छात्र नेताओं की ओर से किया जा रहा है।
शुक्रवार को समाजवादी छात्र सभा के कृष्णा पटेल व लखनऊ यूनिवर्सिटी छात्र नेता इंद्रदेव गुप्ता, श्रवण साहू, विजय प्रताप सोनी की ओर से बसों से आ रहे प्रवासी मजदूरों को बौद्ध परिपथ पर खरगौरा गणेश बस स्टेशन पर लंच पैकेट, फल व पानी का वितरण किया गया। सपा नेता कृष्णा पटेल ने बताया कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के दिशा निर्देश पर नर सेवा नारायण सेवा का नारा साकार करने का काम किया जा रहा है। छात्र नेता इंद्रदेव गुप्ता ने बताया की समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के दिशा-निर्देश पर कई दिनों से लंच पैकेट, फल व पानी का वितरण जारी है। इस दौरान समाजवादी पार्टी का एक- एक कार्यकर्ता लाल टोपी लगाकर अखिलेश यादव बनकर लोगों की मदद कर रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।