श्रावस्ती:एसडीएम ने इकौना बाजार का निरीक्षण किया
Shravasti News - इकौना। उप जिलाधिकारी इकौना राजेश कुमार मिश्रा व क्षेत्राधिकारी तारकेश्वर पांडेय ने बुधवार को संयुक्त अभियान चलाकर कस्बा इकौना का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने भिनगा रोड साईं बाबा मंदिर से बेचूबाबा...
इकौना। उप जिलाधिकारी इकौना राजेश कुमार मिश्रा व क्षेत्राधिकारी तारकेश्वर पांडेय ने बुधवार को संयुक्त अभियान चलाकर कस्बा इकौना का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने भिनगा रोड साईं बाबा मंदिर से बेचूबाबा चौराहा, संजय पार्क व सिनेमा हॉल पर बिना माक्स के निकलने वाले पैदल यात्री, व बाइक चलाने वाले लोगों की जांच की। इस दौरान 60 बाइक चालकों का चालान किया। वहीं बीरपुर में 15 बाइक सवारो का चालान किया गया। वहीं गिलौला में तहसीलदार शिवध्यान पांडेय ने 30 लोगों के चालान किए। इसके बाद 10 हजार जुर्माना वसूला और कड़ी चेतावनी दी। अधिकारियों ने लोगों को माक्स खरीदवा कर पहनाया गया। इस मौके पर उप निरीक्षक रामसरन यादव, उप निरीक्षक रंजीत भारती, उप निरीक्षक शिवकुमार शर्मा, हेड कांस्टेबल अजय सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।