श्रावस्ती-तेज आंधी के साथ हुई बारिश, कहीं पोल गिरे तो कहीं छप्पर उड़े
श्रावस्ती। हिन्दुस्तान टीम बेमौसम बारिश ने लोगों को गर्मी से कुछ राहत दिलाई। बुधवार...
श्रावस्ती। हिन्दुस्तान टीम
बेमौसम बारिश ने लोगों को गर्मी से कुछ राहत दिलाई। बुधवार की रात अचानक आंधी के साथ आई बारिश से इलाके का तापमान सामान्य हो गया। इससे कुछ देर के लिए लोगों ने गर्मी में राहत की सांस ली। वहीं आंधी से कई स्थानों पर फूस के छप्पर उड़ गए और एक आध स्थानों पर बिजली के पोल टूटकर धराशायी हो गए।
लगातार पड़ रही भीषण गर्मी से आम जनजीवन परेशान दिखाई दे रहा है। इस दौरान जिले का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पार चुका है। चिलचिलाती धूप एवं लू के थपेड़ों से लोग काफी बेचैन हो गए हैं। इस बीच बुधवार की रात हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली। दिन में आसमान में छिटपुट बादल दिखाई दे रहे थे। लेकिन लू का हल्का असर बरकरार था। शाम छह बजे से अचानक तेज हवा चलने लगी और बारिश की सम्भावना बनने लगी। देर रात करीब 12 बजे अचानक वहा आंधी में बदल गई और धीरे धीरे बूंदा बांदी शुरू हो गई। समय के साथ ही तेज आंधी चलने लगी और तेज बरसात होने लगी। बारिश के चलते तापमान में गिरावट आई और गर्मी में ठंड का एहसास कर लोग खुश हो गए। कड़ाके की गर्मी से परेशान लोगों ने राहत की सांस ली। करीब दो घंटे तक आंधी चलने के साथ हल्की बारिश होती रही। सुबह होते होते मौसम साफ हो गया और रोज की तरह ही सात बजे के बाद फिर से कड़ी धूप निकल आई। रात में तेज आंधी चलने से एक आध स्थानों पर बिजली के पोल गिर गए और कुछ स्थानों पर पेड़ तो कहीं फूस के छप्पर उजड़ कर उड़ गये। इसमें विकास क्षेत्र जमुनहा के मनिकौरा गांव के पास आंधी से खेतों में लगा एक बिजली का पोल टूट कर धराशायी हो गया। इससे क्षेत्र के कुछ गांवों की बिजली सप्लाई बाधित हो गई। इसी तरह से इकौना विकास क्षेत्र के खरगौरा बस्ती निवासी शिवराज के फूस के मकान का छप्पर आंधी में उड़ गया। इस दौरान घर में मौजूद परिज बाल बाल बच गए। वहीं आंधी में कई स्थानों पर सप्लाई क्षतिग्रस्त होने से पूरे दिन बिजली बाधित रही और लोग गर्मी से परेशान रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।