श्रावस्ती- नर्स के भरोसे चल रहा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र
गिरंटबाजार। हिन्दुस्तान संवाद गिरंट का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र इस समय नर्स के भरोसे चल...
गिरंटबाजार। हिन्दुस्तान संवाद
गिरंट का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र इस समय नर्स के भरोसे चल रहा है। यहां न तो इलाज करने के लिए चिकित्सक हैं और न ही दवा देने के लिए फार्मेसिस्ट। इससे क्षेत्रीय लोगों को अस्पताल से इलाज नहीं मिल रहा है और वे मजबूरी में छोलाछाप चिकित्सकों का सहारा ले रहे हैं।
विकास क्षेत्र जमुनहा के हरदत्त नगर गिरंट बाजार में क्षेत्रीय लोगों के इलाज की सुविधा के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्थापित है। इससे लोगों को स्थानीय स्तर पर चिकित्सा सुविधा मिल रही है। अस्पताल में लोगों का इलाज करने के लिए दो चिकित्सक, दवा वितरण के लिए एक फार्मेसिस्ट, जांच के लिए एक लैव टेक्नीशियन तथा दो नर्स की तैनाती है। लेकिन इस समय अस्पताल यहां तैनात दो नर्स के भरोसे चल रहा है। जानकारी के अनुसार यहां के चिकित्सकों को कोविड अस्पताल में सम्बद्ध किया गया है और फार्मेसिस्ट तथा लैव टेक्नीशियन की ड्यूटी चेक पोस्ट पर लगा दी गई है जो बाहर से आने वाले प्रवासियों की जांच करते हैं। इसके चलते अस्पताल में लोगों का इलाज करने के लिए न तो चिकित्सक मौजूद हैं और न ही लोगों को दवा वितरित करने के लिए फार्मेसिस्ट। इस समय मौसम परिवर्तन के चलते क्षेत्र में संक्रामक बीमारियों का बोलबाला है। हर रोज तीमारदार अपने मरीजों को लेकर अस्पताल आते हैं। लेकिन चिकित्सकों के अभाव में उनका इलाज नहीं हो पाता। नर्स हैं भी तो वे केवल प्रसव के मामले देखती हैं। इससे अधिक वे कुछ नहीं कर सकती। लोगों ने बताया कि चिकित्सकों के न होने से इलाज में समस्या आ रही है। प्रशासन को यहां किसी न किसी चिकित्सक को तैनात करना चाहिए। जिससे की लोगों को उचित इलाज मिल सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।