श्रावस्ती: सब्जियों के भाव चढ़े, आलू ने दिखाये तेवर
लॉकडाउन के बाद सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं। बाजारों में इस समय सब्जियों की कीमतें तीन गुनी ज्यादा महंगी हो गई हैं। सब्जियां महंगी होने की वजह से लोगों की रसोई का बजट बढ़ गया...
लॉकडाउन के बाद सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं। बाजारों में इस समय सब्जियों की कीमतें तीन गुनी ज्यादा महंगी हो गई हैं। सब्जियां महंगी होने की वजह से लोगों की रसोई का बजट बढ़ गया है।
कोरोना महामारी के चलते पहले तो लोगों का कारोबार चौपट हो गया जो अभी पटरी पर नहीं लौटा है। ऊपर से महंगाई ने भी लोगों की कमर तोड़ दी है। महंगाई की मार सबसे अधिक सब्जियों पर पड़ी है। लॉकडाउन में जो सब्जियां 10 से 20 रुपये में मिल रहीं थीं वही सब्जियां इस समय तीन गुना कीमत पर बिक रही हैं। महंगाई के चलते सब्जियों का राजा कहा जाने वाला आलू भी रसोई से दूर होता जा रहा है। मानसून के समय हर साल सब्जियों की कीमतों में इजाफा होता है। क्योंकि यह कृषि के हिसाब से काफी महत्वपूर्ण समय माना जाता है। इस समय पुरानी फसलों की कटाई के बाद नई फसलें तैयार होती हैं। कोरोना महामारी के कारण लागू किए गए लॉकडाउन में सब्जियां कम दाम में मिल रहीं थीं लेकिन अब सब्जियों के भाव कुछ ज्यादा हो गए हैं।
लोगों की थाली से दूर हो रहे आलू, टमाटर
इस समय सबसे अधिक मंहगाई आलू पर देखने को मिल रही है। आलू को सब्जियों का राजा कहा जाता है। कुछ को छोड़कर सभी सब्जियों में आलू पकाया जाता है। बिना आलू के अन्य सब्जियां अधूरी होती हैं। लेकिन इस समय आलू 25 से 30 रुपये किलो बिक रहा है। इसके अलावा टमाटर भी महंगा हो गया है जो इस समय 50 से 70 रुपये किलो बिक रहा है। फूलगोभी भी 80 रुपये किलो बिक रही है। जबकि लॉकडाउन में आलू आठ से 10 रुपये व टमाटर 15 से 20 रुपये किलो बिक रहा था।
ये हैं सब्जियों का फुटकर रेट-
क्र. सब्जी का नाम सब्जी के दाम
1 आलू 25 से 30 रुपये किलो
2 टमाटर 60 से 70 रुपये किलो
3 गोभी फूल 80 से 90 रुपये मिलो
4 प्याज 15 से 20 रुपये किलो
5 करेला 25 से 30 रुपये किलो
6 बैगन 15 से 20 रुपये किलो
7 भिंडी 15 से 20 रुपये किलो
8 परवल 65 से 75 रुपये किलो
9 लौकी 20 से 23 रुपये किलो
10 शिमला मिर्च 100 से 110 रुपये किलो
मंडी में सब्जियों के भाव-
सब्जी मंडी में आलू 2600 रुपये प्रति कुंतल बिक रहा है। इसी तरह से टमाटर 2900 रुपये प्रति कुंतल, परवल 5800 रुपये प्रति कुंतल, करेला 2200 रुपये प्रति कुंतल जबकि बैगन 1600 रुपये प्रति कुंतल बिक रहा है। वहीं भिन्डी का भाव 1600 रुपये प्रति कुंतल, प्याज का भाव 14 से 1500 रुपये प्रति कुंतल, गोभी फूल सात से आठ हजार रुपये प्रति कुंतल बिक रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।