Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsShravasti Pregnant women need to be physically and mentally healthy

श्रावस्ती:गर्भवती महिलाओं को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने की जरूरत

Shravasti News - श्रावस्ती। हिन्दुस्तान संवाद यदि आप गर्भवती हैं तो कोरोना संक्रमण के इस दौर में...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीThu, 6 May 2021 05:30 PM
share Share
Follow Us on

श्रावस्ती। हिन्दुस्तान संवाद

यदि आप गर्भवती हैं तो कोरोना संक्रमण के इस दौर में आपको मन से मजबूत रहना बेहद जरूरी है। चिकित्सकों का कहना है कि गर्भवती के मानिसक स्वास्थ्य का असर उनके गर्भ में पल रहे बच्चे पर भी पड़ता है। इसलिए कोरोना को लेकर न तो डरने की और न ही तनाव में रहने की आवश्यकता है।

यदि आप नियमित स्वास्थ्य परीक्षण के लिए स्वास्थ्य केंद्र तक जा रहीं हैं, तो आपको कुछ सावधानियां बरतनी हैं। इस दौरान आपको सही से मास्क लगाना है, आप अस्पताल में किसी भी चीज को न छुएं। अपनी पानी की बोतल साथ लेकर जाएं और कोशिश करें कि बाहर कुछ खाएं-पिएं नहीं। दूसरों से दो गज की दूरी रखें और अपने हाथों को बार-बार सेनेटाइज करती रहें।

संयुक्त जिला चिकित्सालय की स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. संध्या बताती हैं कि गर्भावस्था की पहली तिमाही में नाश्ते के साथ पांच मिग्रा की फोलिक एसिड की एक गोली रोजाना लेनी चाहिए। आयरन, कैल्शियम या अन्य किसी भी दवाई का सेवन पहली तिमाही में न करें। दूसरी और तीसरी तिमाही में आयरन फोलिक एसिड (आईएफए) की रोजाना एक गोली का सेवन करना चाहिए जिसे प्रसव के बाद छह माह तक जारी रखना चाहिए। गर्भावस्था की दूसरी तिमाही में एक एल्बेन्डाजोल की टेबलेट का सेवन करना चाहिए। दूसरी व तीसरी तिमाही में भोजन के बाद दो कैल्शियम की गोली का नियमित रूप से सेवन करना चाहिए। आयरन व कैल्शियम का सेवन एक साथ नहीं करना चाहिए। कैल्शियम को दूध के साथ और आयरन को विटामिन सी जैसे नीबू पानी, आंवला आदि के साथ लेना चाहिए।

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले खाद्य पदार्थों और विटामिन सी युक्त खाद्य पदार्थों नींबू, आंवला, संतरा, अनानास, अखरोट, बादाम, हल्दी, अदरक, लहसुन आदि का सेवन करना चाहिए। भोजन सफाई से बना हुआ, ताजा तथा अच्छे से पका हुआ ही खाएं, फलों व सब्जियों को इस्तेमाल करने से पहले अच्छे से धो लें। जंक फूड का सेवन नहीं करना चाहिए। महिला चिकित्साधिकारी डा. दीप शिखा मिश्रा का कहना है कि गर्भवती को प्रतिदिन 20-25 मिनट योग या साधारण इनडोर स्ट्रेचिंग व्यायाम या सरल योग व्यायाम करना चाहिए। कैफीन, अल्कोहोल, तम्बाकू और अन्य नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए। प्रतिदिन कम से कम 8-10 गिलास पानी या तरल पदार्थ पीने चाहिए। गर्भवती को साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। यदि बुखार, खांसी या सांस लेने में कठिनाई हो तो देखभाल करें, स्वास्थ्य सुविधा जाने से पहले कॉल कर चिकित्सीय सलाह का पालन करें। इसके साथ ही दिन में दो से तीन बार गरारा करें, गर्म पानी की भाप लें, शरीर में पानी की कमी न होने दें, अधिक मात्रा में पानी पिएं। गुनगुना पानी पियें, भाप लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें