Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsShravasti Paste shops Coronation rescue posters SDM

श्रावस्ती:दुकानों पर चस्पा करें कोरोना से बचाव के पोस्टर: एसडीएम

Shravasti News - शुक्रवार को एसडीएम व सीओ इकौना ने कटरा व बीरपुर बाजार का भ्रमण कर लॉकडाउन का अनुपालन कराया। इस दौरन रोस्टर के अनुसार बाजार खुलने की व्यवस्था का निरीक्षण कर दुकानदारों को हर हाल में मास्क लगाने व एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीFri, 8 May 2020 08:56 PM
share Share
Follow Us on
श्रावस्ती:दुकानों पर चस्पा करें कोरोना से बचाव के पोस्टर: एसडीएम

शुक्रवार को एसडीएम व सीओ इकौना ने कटरा व बीरपुर बाजार का भ्रमण कर लॉकडाउन का अनुपालन कराया। इस दौरन रोस्टर के अनुसार बाजार खुलने की व्यवस्था का निरीक्षण कर दुकानदारों को हर हाल में मास्क लगाने व एक दूसरे की दूरी व समयसीमा का पालन करने के निर्देश दिया।

शुक्रवार को एसडीएम राजेश मिश्रा व सीओ तारकेश्वर पाण्डेय ने कटरा व बौद्धस्थली श्रावस्ती का भ्रमण कर लॉकडाउन के अनुपालन की जांच की। दोनों अधिकारियों ने कटरा बाईपास से कटरा बाजार चौराहा होकर बौद्धस्थली श्रावस्ती तक पैदल भ्रमण कर बाजार खुलने के लिए लागू रोस्टर प्रणाली का निरीक्षण किया। इस दौरान दुकानदारों को मास्क, सैनिटाइजर का प्रयोग व सामाजिक दूरी बनाये रखते हुए रोस्टर के अनुसार दुकान खोलने की अपील की।

एसडीएम ने दुकानदारों व आम जनता को निर्देश दिया कि मास्क के रूप में गमछा या रुमाल को भी ठीक तरह से मुंह व नाक को ढंकते हुए बांध सकते हैं। उन्होंने कहा कि दुकानों पर कोरोना से बचाव के सामान्य उपायों का पोस्टर चस्पा करें। इसी प्रकार दोनों अधिकारियों ने बीरपुर व परशुरामपुर बाजार का भ्रमण कर सभी को मास्क लगा कर ही बाहर निकलने की अपील की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें