Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़श्रावस्तीShravasti One of the scorched injured dies by a cylinder burst

श्रावस्ती:सिलेण्डर फटने से झुलसे घायलों में से एक की मौत

इकौना। हिन्दुस्तान संवाद विशुनापुर गांव में मंगलवार की रात आग लगने पर सिलेण्डर फट...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीThu, 6 May 2021 07:30 PM
share Share

इकौना। हिन्दुस्तान संवाद

विशुनापुर गांव में मंगलवार की रात आग लगने पर सिलेण्डर फट गया था। इसमें नौ घायल हो गए थे जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पहले ही एक की मौत हो गई थी। अस्पताल में भर्ती अन्य घायलों में से गुरुवार को एक और घायल की मौत हो गई।

इकौना थाना क्षेत्र के ग्राम विशुनापुर में मंगलवार की रात मो. हुसैन पुत्र मुर्तजा के घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई थी। आस पास के लोग मौके पर पहुंच कर आग बुझा रहे थे तभी सिलेण्डर गैस सिलेण्डर फट गया और नौ लोग गंभीर रूप से झुलस गए। सभी घायलों को सीएचसी इकौना में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें जिला अस्पताल बहरइच रेफर कर दिया गया था। रात में ही घायलों में शामिल राज किशोर पुत्र त्रिभुवन ने दम तोड़ दिया। जबकि अन्य घायलों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा था। गुरुवार को शेष आठ घायलों में शामिल जुग्गीलाल (35) पुत्र प्रताप नरायन वर्मा की भी मौत हो गई।

बताया जाता है कि गंभीर हालत में जुग्गीलाल को लखनऊ ट्रामा सेन्टर के लिए रेफर किया गया था। परिजन घायल को लेकर लखनऊ जा रहे थे तभी रास्ते में फखरपुर के पास घायल ने दम तोड़ दिया। मृतक जग्गीलाल का शव शाम को गांव लाया गया तो चारो ओर मातम छा गया। परिजनों में कोहराम मच गया और रो रोकर उनका बुरा हाल हो रहा था। हादसे के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। मो. हुसैन के विरुद्ध ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है और मौके पर पुलिस बल तैनात है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों का आरोप है कि हुसैन ने जानबूझ कर अपने घर में आग लगाई थी और अन्दर सिलेण्डर रखा हुआ है किसी को नहीं बताया। इससे दो की मौत हो चुकी है और शेष जिन्दगी और मौत से अस्पताल में जंग लड़ रहे हैं। खबर लिखे जाने तक शव के अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें