श्रावस्ती:नवनियुक्त सपा जिलाध्यक्ष का हुआ स्वागत
Shravasti News - श्रावस्ती। समाजवादी पार्टी की ओर से सर्वजीत यादव को जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अपने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह दिख रहा है। शुक्रवार को भिनगा स्थित...
श्रावस्ती। समाजवादी पार्टी की ओर से सर्वजीत यादव को जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अपने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह दिख रहा है। शुक्रवार को भिनगा स्थित पार्टी कार्यालय में समाजवादी छात्रसभा के कृष्णा पटेल व लखनऊ विश्वविद्यालय छात्र नेता इंद्र देव गुप्ता की ओर से स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का फूलमाला पहना कर स्वागत किया और बधाई दी। साथ ही कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई। इस मौके पर नये जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया साथ ही पद की जिम्मेदारी निर्वहन करने में हमेशा सहयोग की अपील की। इस मौके पर पूर्व विधायक इन्द्राणी वर्मा, हाजी मोहम्मद रमजान आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।