Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़श्रावस्तीShravasti Mahotsav 2023 Preparations Underway for December Celebration

श्रावस्ती-श्रावस्ती महोत्सव कार्यक्रम स्थल का स्थलीय निरीक्षण

श्रावस्ती महोत्सव का आयोजन 6 से 9 दिसम्बर तक कटरा श्रावस्ती में किया जाएगा। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और सभी तैयारियों को युद्धस्तर पर पूरा करने के निर्देश दिए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीSat, 23 Nov 2024 05:55 PM
share Share

श्रावस्ती, संवाददाता। छह से नौ दिसम्बर के बीच श्रावस्ती महोत्सव का आयोजन कटरा श्रावस्ती स्थित चक्रभण्डार में किया जाएगा। जिसकी तैयारियां शुरू हो गई। डीएम व एसपी ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया और संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। श्रावस्ती महोत्सव कार्यक्रम की तैयारियों को अन्तिम रूप देने के उद्देश्य से शनिवार को जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी व पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने सभी तैयारियों को युद्धस्तर पर पूरा किए जाने को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने परिसर व आसपास के क्षेत्र की पूरी साफ-सफाई के निर्देश देते हुए महोत्सव की अवधि में प्रकाश व्यवस्था, वाहन की पार्किंग, शौचालय, कूड़े के निस्तारण के साथ ही अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। श्रावस्ती महोत्सव में तैयारी को लेकर अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है। दायित्वों का बेहतर ढंग से निर्वहन कर कार्यक्रम को सफल बनाए जाने का निर्देश दिया। वहीं एसपी ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जाने के निर्देश दिए। इस मौके पर एडीएम अमरेन्द्र कुमार वर्मा, एसडीएम इकौना ओम प्रकाश, एसडीएम भिनगा पीयूष जायसवाल, सीएमओ डा. एपी सिंह, तहसीलदार इकौना विपुल सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें