Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsShravasti Get medical advice while calling from home

श्रावस्ती:घर बैठे फोन काल कर पाएं चिकित्सीय सलाह

Shravasti News - श्रावस्ती। हिन्दुस्तान संवाद कोरोना संकटकाल के बीच तथा लाकडाउन के चलते आप घर से...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीTue, 4 May 2021 10:40 PM
share Share
Follow Us on

श्रावस्ती। हिन्दुस्तान संवाद

कोरोना संकटकाल के बीच तथा लाकडाउन के चलते आप घर से बाहर नहीं निकलना नहीं चाहते हैं। लेकिन मौसमी बुखार, जुकाम और खांसी सहित तमाम सामान्य बीमारियों को लेकर आप के मन में तमाम तरह के सवाल हैं। आप यह भी जानना चाहते हैं कि इन बीमारियों के लक्षण क्या हैं, इससे बचाव के लिए कौन सी सावधानियां बरती जाएं।

इन प्रश्नों के उत्तर पाने के लिए अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एपी भार्गव ने आपकी स्वास्थ्य का खयाल रखते हुए जिले के विशेषज्ञ चिकित्सकों की एक टीम गठित की है। साथ ही टीम में शामिल चिकित्सकों के मोबाइल नंबर जारी करते हुए आमजन से अपील की है कि वह कोविड-19 के चलते अब घर बैठे सामान्य बीमारियों के संबंध में फोन कर स्वास्थ्य संबंधी सलाह और उपचार प्राप्त कर सकते हैं। सीएमओ ने बताया कि बाल रोग विशेषज्ञ डा. अजय मिश्रा (7985654075), डा. ध्रुव मिश्रा (8605360733) और डॉ. प्रदीप कुमार (8355000025) के मोबाइल नंबर पर फोन कर उचित इलाज प्राप्त किया जा सकता है। इसी तरह चेस्ट फिजीशियन डा. एमएल वर्मा (9792969400), स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. नासिर कमाल (7905212108), डा. संध्या (9455833958), डा. राम गोपाल (9838453157), महिला चिकित्साधिकारी डा. प्रतिभा शुक्ला (9473896141), डा. दीप शिखा मिश्रा (9452111508), नाक, कान, गल्ला रोग विशेषज्ञ डा. अजीम (8795646851), हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. अभिषेक यादव (9956401111), डा. अजय गौतम (9453122326), नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. फणींद्र तिवारी (9670482618), डा. राजेश पटेल (6387437729), जनरल फिजीशियन डा. अरविंद (9415054445) के मोबाइल नंबर पर फोन कर उचित इलाज प्राप्त किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें