श्रावस्ती:आज पढ़ी जाएगी ईद की नमाज
इकौना। ईद उल फितर की नमाज शुक्रवार को पढ़ी जाएगी। ऐसे में कोरोना संक्रमण को
इकौना। ईद उल फितर की नमाज शुक्रवार को पढ़ी जाएगी। ऐसे में कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए प्रशासन की ओर से कोरोना नियम के अनुसार ही त्यौहार मनाने की अपील की है। इकौना थाना प्रभारी ने पुलिस फोर्स के साथ कस्बा इकौना के पांच पीरान जामा मस्जिद, मिल्ली मस्जिद,सिकली मस्जिद, घोसी मस्जिद सहित ग्रामीण क्षेत्र के सेमगढा लालपुर खदरा स्थित मस्जिदों में जाकर कोविड-19 की गाइडलाइन के बारे में बताया। पुलिस ने पांच से अधिक लोगों को मस्जिदों में नमाज नही पढ़ने के लिए इमाम से अपील की है। इमाम ने शासन प्रशासन के आदेशों का अक्षरशः पालन कराए जाने का आश्वासन दिया है। मॉडर्न थाना श्रावस्ती के प्रभारी विजय बहादुर सिंह ने कटरा, बीरपुर, परसुरामपुर, नरपतपुर सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों की मस्जिदों में जाकर इमाम से मिलकर पांच से अधिक लोगों को नमाज न पढ़ने देने की अपील की।
मिर्जापुर चौराहे पर पुलिस ने बढ़ाई गश्त
गिरंटबाजार। ईद के त्योहार के कारण पुलिस ने मल्हीपुर थाने के मिर्जापुर में गश्त बढ़ा दी गई है। थानाध्यक्ष दद्दन सिंह ने पुलिस टीम के साथ पैदल गश्त करके सुरक्षा का एहसास कराया। वहीं पर ईद की नमाज घरों में पढ़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोरोना को हराने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का पालन करना चाहिए। इससे कोरोना की चेन को तोड़ा जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।