टीम मौके पर जाकर करें भूमि विवादों का निस्तारण-डीएम
Shravasti News - श्रावस्ती में थाना समाधान दिवस में डीएम अजय कुमार द्विवेदी और एसपी घनश्याम चौरसिया ने लोगों की शिकायतें सुनीं। डीएम ने भूमि विवादों के निस्तारण के लिए राजस्व और पुलिस टीम को निर्देशित किया। कुल 4...

श्रावस्ती, संवाददाता। थाना समाधान दिवस में डीएम व एसपी के साथ ही अन्य अधिकारियों ने लोगों की शिकायत सुनी। डीएम ने राजस्व व पुलिस टीम को मौके पर जाकर भूमि विवादों का निस्तारण करने का निर्देश दिया। एसपी ने पुलिस से संबंधित शिकायतों को समय से निस्तारित करने को निर्देशित किया। डीएम अजय कुमार द्विवेदी व एसपी घनश्याम चौरसिया की अध्यक्षता में कोतवाली भिनगा में थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ। यहां तीन राजस्व व एक पुलिस से संबंधित कुल चार शिकायती पत्र मिले। जिसमें से एक का मौके पर समाधान कराया गया। डीएम ने कहा कि थाना समाधान दिवस में आने वाले फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता से सुनकर समय से निस्तारण कराया जाय। भूमि विवादों से सम्बन्धित प्रकरणों का राजस्व व पुलिस की टीम मौके पर जाकर निस्तारण करें। उन्होंने निर्देश दिया कि बालिकाओं व महिलाओं की शिकायतें प्राथमिकता से निस्तारित की जाय। एसपी ने थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि शिकायतों का समय से निस्तारण पुलिस की प्राथमिकता होनी चाहिए। इसमें किसी भी स्तर से लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। समाधान दिवस में थाना गिलौला में छह, थाना इकौना में सात व थाना मल्हीपुर में तीन शिकायती पत्र मिले। इसमें किसी का निस्तारण नहीं हो सका। इसी तरह थाना सिरसिया में तीन शिकायत आई। जिसमें से एक का निस्तारण किया गया। सोनवा में प्राप्त तीन में से एक शिकायत का निस्तारण किया गया। थाना नवीन मॉडर्न श्रावस्ती थाने में दो व गिरंट में एक शिकायती पत्र प्राप्त हुआ। किसी का निस्तारण नहीं हो सका।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।