Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़श्रावस्तीShravasti Courier arrested with huge amount of Nepali liquor

श्रावस्ती:भारी मात्रा में नेपाली शराब के साथ कोरियर गिरफ्तार

जमुनहा हिन्दुस्तान संवाद सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) 42 वीं वाहिनी ई कम्पनी कोदिया कमांडर सुकुमार...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीWed, 24 Feb 2021 10:50 PM
share Share

जमुनहा हिन्दुस्तान संवाद

सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) 42 वीं वाहिनी ई कम्पनी कोदिया कमांडर सुकुमार देव बर्मन के निर्देशन में पेट्रोलिंग पार्टी के मुख्य आरक्षी स्वर्ण लाल, तलजराम, आरक्षी अमरपाल, रंजीत पासवान, रामसेवक राणा ने सरहदी इलाके में एक व्यक्ति को अवैध नेपाली शराब के साथ पकड़ा। पकड़े गए व्यक्ति को जेल भेज दिया गया है।

बुधवार को भारत नेपाल स्थित सीमा पिलर संख्या 643 के बगल से एक व्यक्ति भारतीय क्षेत्र में सिर पर बोरा रखकर आता दिखाई दिया। इस पर एसएसबी के जवानों ने रुकने के लिए आवाज दिया। जवानो को देखकर संदिग्ध व्यक्ति बोरा फेककर नेपाल की तरफ भागने लगा। जिसको जवानों ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। बोरे की तलाशी लेने पर (15 पेटी) में 450 शीशी नेपाली शराब कृणाली बरामद हुई। पकड़े गए व्यक्ति को एसएसबी चौकी पर लाकर पूछताछ किया गया। इस पर पकड़े गए व्यक्ति की पहचान मल्हीपुर थाने के ग्राम पंचायत बरगदहा के मजरा टेपरी निवासी धनीराम पुत्र देवता के रूप में हुई। लिखा पढ़ी के बाद बरामद अवैध शराब व कोरियर को मल्हीपुर थाना को सौंप दिया गया। जहां आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें