Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsShravasti Couple injured in murderous attack of unknown people

श्रावस्ती:अज्ञात लोगों के जानलेवा हमले में दम्पति घायल

Shravasti News - रात में निर्माणाधीन सार्वजिनक शौचालय की रखवाली कर रहे दम्पति पर अज्ञात हमलवरों ने जानलेवा हमला कर दिया। इससे दम्पति गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीWed, 14 Oct 2020 09:11 PM
share Share
Follow Us on

रात में निर्माणाधीन सार्वजिनक शौचालय की रखवाली कर रहे दम्पति पर अज्ञात हमलवरों ने जानलेवा हमला कर दिया। इससे दम्पति गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया।

सोनवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामपुर कोड़री में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। रात में शौचालय निर्माण के लिए रखे सामन की रखवाली के लिए गांव निवासी महराजदीन पुत्र बैजनाथ को रखा गया था। मंगलवार की रात महराजदीन भोजन करने के बाद पत्नी बेलावती के साथ शौचालय की रखवाली कर रहा था। रात में कुछ अज्ञात हमलावरों ने दम्पति पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। शोर मचाने पर गांव के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। लोगों को आता देख हमलावर मौके से फरार हो गए। लोगों ने ग्राम प्रधान को सूचित किया मौके पर पहुंचे प्रधान ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें बहराइच रेफर कर दिया। पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है। पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें