श्रावस्ती:आग लगने से ट्रैक्टर व थ्रेसर जलकर राख
थ्रेसर से गेहूं की फसल की मड़ाई करते समय अचानक आग लग गई। जिसमें फसल सहित ट्रैक्टर व थ्रेसर भी जलकर राख हो गए। इस घटना में लाखों का नुकसान होने का अनुमान...
थ्रेसर से गेहूं की फसल की मड़ाई करते समय अचानक आग लग गई। जिसमें फसल सहित ट्रैक्टर व थ्रेसर भी जलकर राख हो गए। इस घटना में लाखों का नुकसान होने का अनुमान है।
कोतवाली क्षेत्र भिनगा के रघुनाथपुर निवासी जगदीश प्रसाद गुरुवार को पड़ोसी गांव मनकापुर में अपने ट्रैक्टर व थ्रेसर से किसी व्यक्ति के गेहूं की फसल की मड़ाई करने गया था। गांव पहुंच कर वह फसल की मड़ाई करने लगा। इसी बीच ट्रैक्टर के साइलेंसर से निकली चिनगारी से गेहूं की फसल में आग लग गई। आग लगते ही मड़ाई कर रहे लोगों ने वाहन से दूर भागकर अपनी जान बचाई। फसल के साथ ही आग ने ट्रैक्टर व थ्रेसर को भी चपेट में ले लिया। मौके पर कोई संसाधन न होने के कारण किसी को आग बुझाने की युक्ति नहीं सूझ रही थी। लोग गांव की ओर भागे और वहां से बाल्टी में पानी लेकर आग बुझाने लगे। कुछ लोग आग को पीट-पीट कर बुझाने में जुट गए। लेकिन तब तक आग से पूरी फसल व ट्रैक्टर थ्रेसर सहित जलकर राख हो गया। हालांकि लोगों ने कड़ी मशक्कत कर आग को और फैलने से बचा लिया। यदि आग और फैल जाती तो आस पास बहुत से खेतों में फसल लगी थी वह भी जलकर राख हो जाती। इस घटना में फसल व वाहन जलने से करीब चार से पांच लाख रुपये के नुकसान का आकलन किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।