श्रावस्ती:नाराज सफाई कर्मचारियों ने शुरू की हड़ताल
Shravasti News - मानदेय न मिलने से आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल शुरू कर दी है। इससे नगर पंचायत इकौना की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। मंगलवार को सफई कर्मचारियों ने इकट्ठा होकर प्रदर्शन कर बकाया मानदेय की मांग...
मानदेय न मिलने से आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल शुरू कर दी है। इससे नगर पंचायत इकौना की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। मंगलवार को सफई कर्मचारियों ने इकट्ठा होकर प्रदर्शन कर बकाया मानदेय की मांग की।
नगर पंचायत इकौना में आउटसोर्सिंग पर तैनात 43 सफाई कर्मचारी हड़ताल पर चले गए। हड़ताल पर गये सभी सफाई कर्मचारियों को माह अगस्त का मानदेय नहीं मिला है। इससे नाराज सभी सफाई कर्मचारी मंगलवार को नगर पंचायत काम्प्लेक्स में इकट्ठा हो गए और प्रदर्शन कर बकाया मानदेय की मांग की। साथ ही मानदेय भुगतान नहीं होने तक हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया। सफाई कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से नगर में न तो सफाई हुई और न ही कूड़ा उठाया गया।
सफाई कर्मी रामेश्वर प्रसाद ने कहा कि अगस्त माह का वेतन 10 तारीख तक मिल जाता था। इससे उनका घर खर्च चलता है। लेकिन इस बार सितंबर माह बीतने को है फिर भी मानदेय नहीं मिला है। इससे उनकी आर्थिक व्यवस्था बिगड़ गई है। सफाई कर्मचारियों ने मानदेय मिलने तक हड़ताल जारी रखने की बात कही है।
इस बारे में नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी प्रेमनाथ ने बताया कि आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का मानदेय भुगतान के लिए सात सितंबर को हस्ताक्षर कर चेक अध्यक्ष को भेज दिया गया है। लेकिन अध्यक्ष के कोरोना पॉजिटिव होने के कारण उनका चेक पर हस्ताक्षर नहीं हो पाया है। उन्होंने बताया कि मेरे स्तर से भुगतान नहीं रुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।