Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़श्रावस्तीShravasti Accused of burning a yard due to electoral rivalry

श्रावस्ती:चुनावी रंजिश के चलते अहाता जलाने का लगाया आरोप

गिरंटबाजार। हिन्दुस्तान संवाद महदेवा सलारपुर के बनकटी में चुनावी रंजिश के चलते अहाता जलाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीTue, 4 May 2021 10:40 PM
share Share

गिरंटबाजार। हिन्दुस्तान संवाद

महदेवा सलारपुर के बनकटी में चुनावी रंजिश के चलते अहाता जलाने का मामला प्रकाश में आया है। एक महिला ने थाने में तहरीर देकर मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मल्हीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत महादेवा सलारपुर के मजरा बनकटी निवासी बुगाना पत्नी अली हसन ने थाने में तहरीर देकर अहाता चलाने का आरोप लगाया है। बुगाना ने बताया कि वह क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर चुनाव लड़ रही थी। साथ ही एक प्रधान प्रत्याशी का समर्थन कर रही थी। चुनाव परिणाम आने के बाद वह चुनाव हार गई लेकिन प्रधानी में जिसका समर्थन कर रही थी वह चुनाव जीत गया। इस पर जीते हुए प्रधान के सामने चुनाव हारने वाले प्रधान प्रत्याशी के समर्थक मंगलवार को उसके घर चढ़ आए और अभद्र भांषा का प्रयोग करने लगे। इस पर बुगाना ने उनका विरोध किया तो दबंगों ने उसकी पिटाई कर दी। पिटाई होता देख बचाने आए उसके पति को भी पीट दिया। इसके बाद उन लोगों ने अहाते में आग लगा दी। इससे अहाते में रखा भूसा जल गया। बुगाना ने पुलिस को तहरीर देकर मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें