श्रावस्ती:अभाविप ने चलाया सेनेटाइजेशन अभियान
Shravasti News - श्रावस्ती। हिन्दुस्तान संवाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से गुरुवार को भिनगा में...
श्रावस्ती। हिन्दुस्तान संवाद
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से गुरुवार को भिनगा में सेनेटाइजेशन अभियान चलाया गया। इस दौरान अभाविप नगर मंत्री अमित पांडेय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की ओर से जिला अस्पताल समेत विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर दवा को छिड़काव की गई। साथ ही लोगों को मास्क का वितरण किया गया और लोगों को जागरूक किया गया।
अभाविप के शिवाजी त्रिपाठी ने बताया कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता लगातार जिले भर में मास्क का वितरण रहे हैं। इसके अलावा सार्वजिनक स्थलों पर सेनेटाइजेशन का कार्य लगातार किया जा रहा है। जिले के ऐसे स्थान जहां जहां लोगों की अधिक आवाजाही होती है जैसे जिला अस्पताल, सभी सीएचसी, मंदिर परिसरों में दवा का छिड़काव कर लोगों को कोविड संक्रमण के प्रभाव से बचाने की कोशिश की जा रही है।
जिला संगठन मंत्री सूरज ने बताया कि विद्यार्थी परिषद ने अब तक जिले में लगभग 1000 मास्क वितरित किए हैं। सेनेटाइजेशन कार्य लगातार किया जा रहा है। जहां भी आवश्यकता पड़ रही है विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता लोगों को आवश्यक दवा उपलब्ध करा रहे हैं। भोजन की आवश्यकता होने पर लोगों तक भोजन उपलब्ध करा रहे हैं। सूरज ने कहा कि कोरोना महामारी को लोग गंभीरता से लें और प्रशासन की ओर से जारी कोविड गाइडलाइन का अनिवार्य रूप से पालन करें। दो गज की दूरी रखें और नियमित मास्क पहनें साथ ही बिना काम घर से बाहर नहीं निकलें। सेनेटाइजेशन कार्य में मुस्ताक आलम, अंकित तिवारी, गौरव रावत आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।