Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsShivalik College Honors Talented Students at Talent Recognition Ceremony

प्रतिभाशाली छात्रों को मिला सम्मान और उत्साह वर्धन

Shravasti News - श्रावस्ती में शिवालिक महाविद्यालय में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने छात्रों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने इसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीThu, 28 Nov 2024 05:44 PM
share Share
Follow Us on

श्रावस्ती,संवाददाता। शिवालिक महाविद्यालय पटना खरगौरा में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह एवं जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने किया। पढ़ाई में उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि प्रतिभा सम्मान समारोह से छात्रों का उत्साह वर्धन होता है। बच्चे हमारे भविष्य की नीव हैं। नींव जितनी मजबूत होगी, उतनी हमारे देश की जड़ें मजबूत होंगी। इसलिए सभी छात्र-छात्राएं मन लगाकर पढ़ाई करें और अपने जीवन में नये आयाम प्राप्त कर अपने जिले का नाम देश एवं प्रदेश में रोशन करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि यह सम्मान उन बच्चों के लिए सीखने का अवसर है, जिनको आगे विभिन्न परीक्षाओं से गुजरना है। वह बेहतर प्रदर्शन कर अपने स्कूल, क्षेत्र व राज्य का नाम रोशन करने के संकल्प के साथ पढ़ाई करें। उन्होंने कहा प्रतिभा सम्मान समारोह बच्चों की प्रतिभा को और निखारने व उनके उज्वल भविष्य के निर्णय लेने के लिए बेहतर माध्यम है। पुलिस अधीक्षक ने पुरस्कृत छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की। साथ ही अन्य छात्रों को इनसे प्रेरणा लेने की सलाह भी दी। उन्होंने कहा कि कठिन परिश्रम, एकाग्रता, संकल्प, नियमित अध्ययन एवं समय पालन से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी भिनगा पीयूष जायसवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष शंकर दयाल पाण्डेय, रमन सिंह सहित विद्यालय के अध्यापक,अध्यापिकाएं, छात्र-छात्राएं एवं अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें