Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsSchool Chalo Rally Promotes Education in Jamunha Block

स्कूल चलो अभियान के तहत जागरूकता रैली

Shravasti News - जमुनहा विकास खंड में बुधवार को आधा दर्जन स्कूलों में 'स्कूल चलो' रैली का आयोजन किया गया। अभिभावकों से अपील की गई कि वे बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजें। रैली का उद्देश्य शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देना...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीWed, 2 April 2025 09:14 PM
share Share
Follow Us on
स्कूल चलो अभियान के तहत जागरूकता रैली

जमुनहा, संवाददाता। जमुनहा विकास खंड के आधा दर्जन स्कूलों में बुधवार को स्कूल चलो रैली निकाली गई। इस दौरान अभिभावकों से अपील की गई कि प्रतिदिन बच्चों को स्कूल भेजें। जमुनहा के कम्पोजिट विद्यालय जमुनहा,कम्पोजिट विद्यालय लालबोझा, परसोहना, प्राथमिक विद्यलय जमुनहा द्वितीय, बड़का फत्तेपुर, विधयाक पुरवा, डिलवा में स्कूल चलो अभियान को बढ़ावा देने के लिए विद्यार्थियों ने जागरूकता रैली निकाली। इस रैली का उद्देश्य बच्चों को स्कूल भेजने के प्रति अभिभावकों को जागरूक करना और शिक्षा के महत्व को जन-जन तक पहुंचाना था। रैली में बच्चों ने स्लोगन और पोस्टर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। विद्यार्थियों ने बच्चों को स्कूल भेजें, उनका भविष्य संवारें जैसे नारे लगाकर अभिभावकों को प्रेरित किया। विद्यालय के शिक्षकों ने बताया कि शिक्षा ही समाज की प्रगति का आधार है और प्रत्येक बच्चे को स्कूल आकर अपनी पढ़ाई पूरी करनी चाहिए। इस अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक आलोक गुप्ता,विनोद शर्मा, पवन वर्मा,रफत जहां, इरशाद अहमद, फिरोज अहमद, मनोज गुप्ता, रमेश यादव, आशीष सिंह सहित शिक्षक, अभिभावक और स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें