Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsRising Temperatures Increase Fire Incidents in Shravasti District Administration Issues Advisory

डीएम ने जारी की आग से बचाव की एडवायजरी

Shravasti News - श्रावस्ती में तापमान में वृद्धि के कारण आग की घटनाएँ बढ़ गई हैं। फसलों की सुरक्षा के लिए जिलाधिकारी ने आग से बचाव के उपायों की एडवायजरी जारी की है। इसमें गर्म राख को ठंडा करके फेंकने, कूड़े में आग...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीWed, 2 April 2025 07:53 PM
share Share
Follow Us on
डीएम ने जारी की आग से बचाव की एडवायजरी

श्रावस्ती, संवाददाता। तापमान में लगातार वृद्धि होने के कारण आग की घटनाएं आम होती जा रही हैं। खेतों में गेहॅू की फसल पक कर तैयार है। फसल में भी आग लग जाती है। आग से बचाव के लिए जिला प्रशासन ने एडवायजरी जारी की है। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि आग से बचाव के लिए चूल्हे की गर्म राख को पूर्ण रूप से ठण्डा कर ही बाहर डालें, जानवरों को बांधने के स्थान के आस-पास रात्रि में मच्छर भगाने के लिए आग जलाकर धुंआ न करें। इससे अचानक तेज हवा चलने से जानवरों के छप्परों में आग लगने का खतरा बना रहता है। इसके साथ ही गांव के बाहर एवं अंदर कूड़े के ढेरों पर गर्म राख न डालें। यदि कूड़े में आग धुंआ जलता दिखाई दे, तो तुरन्त पानी डालकर बुझा दें। इसके साथ ही जलते हुए बचे बीड़ी सिगरेट के टुकड़ों को पैर से कुचल कर एवं पूर्णरूप से बुझाकर फेंकिए। घर में रसोई की छत पर यदि छप्पर पड़ा हो तो उसे हटाकर टिन की शीट डालें, अन्यथा छप्पर के ऊपर-नीचे एवं बाहर मिट्टी का लेप कर दें। कण्डे एवं भूसे के छप्पर रखने के स्थान के आस-पास गर्म राख आदि न डालें। बड़े सिलेण्डर से छोटे सिलेण्डर में एलपीजी गैस कदापि न भरें। कृषि यंत्रों में प्रयोग होने के लिए डीजल व पेट्रोल तथा अन्य ज्वलनशील पदार्थों को सुरक्षित स्थान पर रखें तथा उनके ऊपर बिजली के बल्ब आदि न हों। घरों में इन्वर्टर के आस-पास कूड़ा,कागज रद्दी आदि इकट्ठा न करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें