Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsReview Meeting on Development Works District Magistrate Issues Strict Warning to Poorly Ranked Departments

खराब रैंकिंग वाले अधिकारियों को लगाई फटकार

Shravasti News - श्रावस्ती में जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में विकास कार्यों और सीएमआईएस पोर्टल पर निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। खराब रैंकिंग वाले विभागाध्यक्षों को फटकार लगाते हुए कार्य में तेजी...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीFri, 21 Feb 2025 05:44 PM
share Share
Follow Us on
खराब रैंकिंग वाले अधिकारियों को लगाई फटकार

श्रावस्ती, संवाददाता। सीएम डैशबोर्ड पर विकास कार्यों व सीएमआईएस पोर्टल पर निर्माण कार्यों के प्रगति की समीक्षा बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने की। बैठक में खराब रैंकिग वाले विभागाध्यक्षों को डीएम ने कड़ी फटकारा लगाई। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने खराब रैंकिंग वाले विभागाध्यक्षों को कड़ी फटकार लगायी तथा कार्य में तेजी लाकर शत-प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति करने का निर्देश दिया है। समीक्षा के दौरान माह जनवरी में राजस्व कार्यों में श्रावस्ती को 23वीं रैंक मिला। जबकि फरवरी में कुल 85 कार्यक्रमों में से 58 कार्यक्रमों में ए प्लस व ए श्रेणी, छह कार्यक्रमों में बी श्रेणी, चार कार्यकमो में सी श्रेणी, चार कार्यकमो में डी श्रेणी, दो कार्यकमों में ई श्रेणी व 11 कार्यक्रमों में बेहद निम्न श्रेणी मिली। इसी तरह सीएमआईएस पोर्टल पर एक करोड़ से अधिक लागत के निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। डीएम ने कहा कि जो भी परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी है उन्हें हैण्डओवर करें। एक वर्ष से अधिक लम्बित परियोजनाओं को तेजी लाकर पूरा कराने का निर्देश दिया। इस मौके पर सीडीओ अनुभव सिंह, सीएमओ डा एके सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजय कुमार यादव, डीडीओ रामसमुझ आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें