श्रावस्ती-पंतनगर गया 50 किसानों का दल, सात दिन लेंगे प्रशिक्षण
श्रावस्ती में, 50 प्रगतिशील किसानों का दल पंतनगर के लिए रवाना किया गया है। ये किसान सात दिनों तक पंत नगर में रह कर अनाज उत्पादन के बेहतर तरीके सीखेंगे। सीडीओ अनुभव सिंह ने आत्मा योजना के तहत किसानों...
श्रावस्ती, संवाददाता। प्रगतिशील किसानों का 50 सदस्यीय दल पंतनगर के लिए रवाना किया गया है। इस दल के किसान सात दिनों तक पंत नगर में रह कर अनाज उत्पादन का बेहतर तरीका सीखेगा। सोमवार को सीडीओ अनुभव सिंह ने विकास भवन प्रांगण से आत्मा योजना के 50 किसानों की बस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। 50 कृषकों की टोली को प्रशिक्षण एवं भ्रमण के लिए गोविन्द बल्लभ पन्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पन्तनगर उत्तराखण्ड एवं केन्द्रीय औषधीय एवं सुगन्ध पौध संस्थान नगला पन्तनगर भेजा गया है। किसान यहां सात दिनों तक रह कर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया है कि पांचों विकास खण्डों से 10-10 कृषकों को चयनित कर कृषक प्रशिक्षण एवं भ्रमण कार्यक्रम के लिए पन्तनगर उत्तराखण्ड भेजा गया है। गोविन्द बल्लभ पन्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पन्तनगर उत्तराखण्ड से कृषक उन्नत शील बीजों के उत्पादन कर तरीका सीखेंगे जिससे उनका उत्पादन बढ़ेगा और कृषकों को प्रमाणित बीज भी उपलब्ध होगा। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक सुरेन्द्र चन्द्र चौधरी सहित अन्य कर्मचारी एवं कृषक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।