Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsPoor Sanitation in Tilak Nagar Mohalla Garbage Accumulation and Blocked Drains Cause Health Risks

कई तरह की समस्याओं से जूझ रहे तिलक नगर के लोग

Shravasti News - तिलक नगर मोहल्ला, नगर पंचायत इकौना में सफाई व्यवस्था की भारी कमी है। सफाई कर्मचारी नियमित सफाई नहीं कर रहे हैं, जिससे कचरे और बजबजाती नालियों की समस्या बढ़ गई है। लोग घरों का कचरा सड़क पर डालते हैं और...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीSun, 15 Dec 2024 04:26 PM
share Share
Follow Us on

पड़ताल इकौना, संवाददाता। तिलक नगर मोहल्ले में समस्याओं की भरमार है। मोहल्ले में सफाई व्यवस्था ठीक नहीं है और यहां तैनात सफाई कर्मचारी न तो नियमित सफाई करने आते हैं और न ही नियमित कूड़ा उठान करते हैं। मुख्य मार्ग के साथ ही गालियों में कूड़े बिखरे हुए हैं। साथ ही नालियां भी कचरे से बजबजा रही हैं।

नगर पंचायत इकौना के वार्ड संख्या आठ का तिलक नगर मोहल्ला कई समस्याओं से जूझ रहा है। ध्वस्त सफाई व्यवस्था मोहल्ले की पहचान बनी हुई है। बजबजाती नाली से आ रही दुर्गन्ध से लोगों का सांस लेना दूभर हो रहा है। वहीं कचरे से पटी नाली व गंदगी के कारण मच्छरों की तादाद भी बढ़ गया है। कूड़ा एकत्र करने के लिए यहां कूड़ेदान तक नहीं रखाए गए हैं। जिससे लोग अपने घरों से निकलने वाला कूड़ा कूड़ेदान में एकत्र कर सकें। ऐसे में लोग घरों का कूड़ा सड़क किनारे डाल जाते हैं पर उन कूड़ों को की उठान नहीं होता है। कूड़ा बिखरता रहता है और इससे गंदगी व्याप्त रहती है। मोहल्ले के लोग कूड़े के साथ सब्जी के छिलके आदि खाने की वस्तुएं फेंक देते हैं। जिसे खाने के लिए पूरा दिन छुट्टा मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है। सड़क पर एकत्र मवेशियों के झूंड से लोगों को समस्या होती है। वहीं मवेशियों के हमलावर होने की भी संभावना बनी रहती है। नालियों की नियमित सफाई नहीं होती। ऐसे में नाली कचरे से पटी हुई है। इससे जलनिकासी में भी समस्या होती है। वहीं गंदगी से संक्रामक बीमारियों के फैलने का भी खतरा बना हुआ है। मुख्य मार्ग के साथ ही गलियों में जगह जगह कूड़े बिखरे मिल जाएंगे। रास्ते पर बिखरे कूड़े भी लोगों के लिए समस्या रहते हैं। इसके बाद भी सफाई कर्मचारी सफाई करने नहीं आते। लोग शिकायत भी करते हैं। इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पाता है।

इनसेट-

छह महीने में ही ढह गई नाली की दीवाल-

छह महीने पहले नगर पंचायत की ओर से मोहल्ले में जीवनलाल के घर से शकील के मकान तक आरसीसी सड़क का निर्माण कराया गया था। सीसी सड़क के साथ ही आरसीसी से नाली के दीवाल की ढलाई करके नाली का निर्माण कराया गया था। जिससे जलनिकासी होती रहे। लेकिन गुणवत्ता विहीन दीवाल की ढलाई होने से छह महीने में ही जीवललाल के घर के पास नाली की दीवाल टूटकर ढह गई है। साथ ही टूटी हुई दीवाल का मलवा नाली में जमा हो गया है। इससे नाली पट गई है और जलनिकासी नहीं हो पा रही है। इसके साथ ही रास्ते पर बड़ा सा गड्ढा बन गया है। आते जाते बाइक सवार व बड़े वाहनों के पहिए गड्ढे में गिर जाते हैं। लोगों का कहना है कि निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी किए जाने के कारण ही छह महीने में नाली की दीवाल ढह गई है। जिम्मेदार अधिकारियों को इसकी जांच कर कार्रवाई की जानी चाहिए।

यह भी समस्याएं

-नाली की दीवाल ढहने से रास्ते पर बन गया है गड्ढा

-मोहल्ले में नियमित साफ सफाई का अभाव

-कचरे से पटी नाली से आती है दुर्गन्ध, नहीं हो रही सफाई

-कूड़ा एकत्र करने को मोहल्ले में नहीं है कूड़ेदान

-ब्याहू कुंए के आसपास अतिक्रमण, जिम्मेदार अनजान

-गंदगी व बजबजाती नालियों से मच्छरों का प्रकोप

कोट-

नगर में साफ सफाई के लिए टीम लगाई गई है। सफाई कर्मचारियों को नियमित सफाई के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं। टूटी हुई नाली का निरीक्षण कर समस्या का समाधान कराया जाएगा। नियमित कूड़ा उठान के लिए भी सफाई कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है।

- सतीश कुमार, अधिशासी अधिकारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें