न्यायिक प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने का दिया प्रशिक्षण
Shravasti News - श्रावस्ती में पुलिस अधीक्षक श्री घनश्याम चौरसिया के निर्देशन में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पुलिस कर्मियों को ई साक्ष्य और साइबर सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई। प्रशिक्षक...

श्रावस्ती। पुलिस अधीक्षक श्री घनश्याम चौरसिया के निर्देशन में शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस कर्मियों को ई साक्ष्य, ई सम्मन व एनआईसी की ओर से विकसित एप पोर्टल के संबंध में प्रशिक्षक जितेंद्र पाल की ओर से प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण के माध्यम से डिजिटल तकनीकि के उपयोग को बढ़ावा देने की पहल है। जिसके माध्यम से जांच और न्यायिक प्रक्रियाओं को पारदर्शी व कुशल बनाना है। इसके साथ ही भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के मद्देनजर सभी पुलिसकर्मियों को साइबर सुरक्षा व महत्वपूर्ण मोबाइल एप्लीकेशन के संबंध में जानकारी दी गई।
जिससे किसी भी प्रकार के साइबर हमले या किसी भी गतिविधि से समय रहते बचा जा सके और लोगों को जागरुक किया जा सके। प्रशिक्षण के दौरान 60 उपनिरीक्षक, मुख्य आरक्षी व आरक्षी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।