सात मवेशी बरामद, दो गिरफ्तार
Shravasti News - श्रावस्ती में भिनगा के दहाना तिराहे पर पुलिस ने संदिग्ध पिकप की चेकिंग की। वाहन चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। तलाशी में सात चोरी के मवेशी बरामद हुए और दो आरोपियों को...

श्रावस्ती। कोतवाली भिनगा के प्रभारी निरीक्षक भानु प्रताप सिंह सोमवार को टीम के साथ भिनगा के दहाना तिराहे पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान सिरसिया भिनगा मार्ग पर एक पिकप तेजी से आती दिखी। पुलिस को सामने देख चालक वाहन को पीछे मोड़ने लगा। पुलिस को शक हुआ और घेराबंदी कर पिकप को पकड़ लिया। तलाशी ली गई तो उसमें सात चोरी के मवेशी बरामद हुए। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनकी पहचान शरीफ उर्फ बब्लू पुत्र कुन्ने निवासी बनवारी थाना रामगांव जनपद बहराइच व मो. इमरान पुत्र मो. शाकिर निवासी ग्राम चांदपुरा थाना कोतवाली शहर जनपद बहराइच के रूप में हुई। वहीं एक आरोपी मौके से फरार हो गया जिसकी पहचान चांदे पुत्र इद्रीश निवासी ग्राम बगही थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती के रूप में हुई है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।