Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsPolice Initiates Identification System for E-Rickshaw Drivers in Shravasti

ई-रिक्शा पर लिखे नंबर बताएंगे चालक की पहचान

Shravasti News - अच्छी पहल -घटना होने पर नहीं हो पाती ई-रिक्शा चालकों की पहचान -सभी ई-रिक्शों

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीMon, 12 May 2025 08:46 PM
share Share
Follow Us on
ई-रिक्शा पर लिखे नंबर बताएंगे चालक की पहचान

अच्छी पहल -घटना होने पर नहीं हो पाती ई-रिक्शा चालकों की पहचान -सभी ई-रिक्शों पर पुलिस लिखाएगी थाने का नाम व कोड गिरंटबाजार, श्रावस्ती , संवाददाता। चोरी, मार्ग दुर्घटना या अन्य घटना पर ई-रिक्शा चालकों की पहचान के लिए पुलिस विभाग ने नई पहल शुरू की है। पुलिस की ओर से जिले में संचालित ई-रिक्शा पर थाने के नाम के साथ नंबर लिखकर कोड निर्धारित किया जा रहा है। जिससे कभी भी जरूरत पड़ने पर आसानी से चालकों की पहचान की जा सके। जिले में बढ़ते ई-रिक्शा की संख्या और उनसे होने वाली चोरी, दुर्घटना सहित अन्य घटनाओं पर ई-रिक्शा की पहचान नहीं हो पाती है।

क्योंकि ज्यादातर ई-रिक्शा बिना नम्बर प्लेट के ही फर्राटा भरते हैं। उनकी न तो पहचान हो पाती है और न ही उनका रूट निर्धारित होता है। शुक्रवार रात इकौना नगर से सटे एक गांव निवासी एक बालिका का ई-रिक्शा चालक ने घर के सामने से अपहरण कर लिया था। इस गंभीर घटना को देखते हुए एसपी घनश्याम चौरसिया ने सीओ यातायात को थानावार ई-रिक्शा का नंबर व रूट निर्धारित करने का निर्देश दिया है। एसपी के निर्देश के बाद सीओ की ओर से थानावार ई-रिक्शा का रूट व नंबर निर्धारित किया जा रहा है। जिसके तहत थाना क्षेत्र में संचालित ई-रिक्शा पर पेंट से पीली पट्टी व उसपर काले रंग से थाना क्षेत्र का नाम व संख्या लिखाया जा रहा है। रविवार को हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र में थानाध्यक्ष सौरभ सिंह की ओर से पेंटर के माध्यम से करीब तीन दर्जन ई-रिक्शा पर थाना क्षेत्र का नाम व नम्बर लिखाया गया। साथ ही अब थानावार ई-रिक्शा का विवरण रखने के लिए रजिस्टर बनाया जाएगा। जिसमें संबंधित थाने में क्रम वार ई-रिक्शा का नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, चालक व मालिक का नाम, मोबाइल नंबर, फोटो, पता व आईडी दर्ज होगी। जिससे जरूरत पड़ने पर पुलिस आसानी से संबंधित ई-रिक्शा की पहचान कर सके। इससे अब यह आसानी से पता चल जाएगा कि कौन सा ई-रिक्शा किस थाना क्षेत्र के किस रूट का है। ई रिक्शों पर थाने का नाम व नंबर लिखने की योजना जिले भर के सभी थानों में लागू की गई है। सोमवार को कोतवाली और सिरसिया में नाम नंबर लिखाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें