Police Arrests Illegal Aadhaar Card Maker Without License in Hardatt Nagar अवैध तरीके से आधार बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार, Shravasti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsPolice Arrests Illegal Aadhaar Card Maker Without License in Hardatt Nagar

अवैध तरीके से आधार बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार

Shravasti News - बिना लाइसेंस के अवैध आधार कार्ड बनाने वाले आरोपी रकीबुद्दीन को पुलिस ने गिरफ्तार किया। उसके पास से लैपटॉप, फिंगर स्कैनर और अन्य उपकरण बरामद किए गए। आरोपी ने बताया कि वह अपने साले के साथ मिलकर बैंक में...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीSun, 30 March 2025 06:37 PM
share Share
Follow Us on
अवैध तरीके से आधार बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार

गिरंटबाजार, संवाददाता। बिना लाइसेंस के अवैध तरीके से आधार कार्ड बनाने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लैपटॉप, फिंगर स्कैनर समेत कई उपकरण बरामद कर जब्त कर लिए। आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया। हरदत्त नगर गिरंट थाने के थानाध्यक्ष सौरभ सिंह को शुक्रवार को मुखबिस से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति जो बहराइच जिले से आकर हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र के कमला मोड़ गांव हरबंशपुर में बिना लाइसेंस अवैध तरीके से आधार कार्ड बनाता है। सूचना पर थानाध्यक्ष ने रेकी शुरू की। शनिवार को व्यक्ति उपकरण लेकर आधार कार्ड बनाने कमला मोड़ पहुंचा था। इस दौरान थानाध्यक्ष सौरभ सिंह ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जिसकी पहचान रकीबुद्दीन पुत्र इकराम अली निवासी ग्राम नकही थाना रामगांव जनपद बहराइच के रूप में हुई। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक लैपटॉप, एक फिंगर स्कैनर, एक आयरिस, एक वेब कैमरा बरामद कर जब्त कर लिया। पूंछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने साले अयूब खां पुत्र सैलून निवासी कुरवारी माफी, थाना मटेरा बहराइच के बहराइच साथ पीपल तिराहा पर स्थित आर्यावर्त बैंक में आधार बनाता था। एक साल तक काम करने के बाद बैंक की ओर से साले की आईडी बंद कर दी गई। तीन दिन पहले फखरुद्दीन उर्फ नूर शामी पुत्र जमाल निवासी अलिहापुर, थाना कैसरगंज, बहराइच से मुलाकात हुई। जिसने 270 रुपये प्रति इनरोलमेंट की शर्त पर अपना लैपटाप दिया। उसने एनीडेस्क एप्प इंस्टाल किया और कहा कि जब तुम्हे आधार कार्ड बनाना हो तो मैं लिंक दे दूंगा। इस तरह से आधार कार्ड बनाता हूं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।