पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों का शारीरिक परीक्षण
Shravasti News - उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थियों के लिए श्रावस्ती में शारीरिक मानक परीक्षा और अभिलेखों का सत्यापन शुरू हो गया है। 533 अभ्यर्थियों का परीक्षण पुलिस लाइन में किया जाएगा। एसपी...
श्रावस्ती, संवाददाता। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया के लिए शारीरिक मानक परीक्षा व अभिलेखों का सत्यापन शुरू हो गया है। श्रावस्ती में 533 अभ्यर्थियों का शारीरिक मानक परीक्षण व अभिलेखों का परीक्षण किया जाएगा। इसके लिए गुरुवार से पुलिस लाइन में परीक्षण शुरू हो गया है। पुलिस अधिकारियों व चिकित्सकों की टीम परीक्षण कर रही है। एसपी घनश्याम चौरसिया ने पुलिस लाइन पहुंच कर सत्यापन की स्थिति देखी और अभ्यर्थियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। सिपाही भर्ती परीक्षा के बाद पुलिस लाइन भिनगा में गुरुवार से आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती प्रकिया में अभ्यर्थियों के शारीरिक परीक्षण व अभिलेखों के सत्यापन की प्रक्रिया शुरू की गई। परीक्षण व सत्यापन कार्य को निष्पक्ष व सकुशल कराने के लिए एसपी घनश्याम चौरसिया ने निरीक्षण किया। एसपी ने रिजर्व पुलिस लाइन भिनगा में पहुंच कर शारीरिक मानक परीक्षण व अभिलेखों के सत्यापन के लिए उपलब्ध मशीनों व संसाधनों का निरीक्षण किया। एसपी ने शारीरिक मानक परीक्षण व अभिलेखों के सत्यापन की ड्यूटी में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों को जरूरी निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि संम्पूर्ण प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में की जा रही है व संम्पूर्ण प्रक्रिया की वीडियो रिकार्डिंग भी की जा रही है जिससे इस प्रक्रिया को पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ कराया जा सके। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होगी। उन्होंने बताया कि 533 अभ्यर्थियों का शारीरिक मानक परीक्षण व अभिलेखों का सत्यापन किया जाएगा।
सभी अभ्यर्थियों को मिलेंगी सभी जरूरी सुविधाएं
एसपी ने बताया कि पुलिस लाइन में अभ्यर्थियों के लिए परीक्षण के लिए कम्प्यूटर सहित सभी मशीनें उपलब्ध कराई गई हैं। इसके साथ ही चिकित्सकों की टीम को भी स्वास्थ्य परीक्षण के लिए लगाया गया है। अभ्यर्थियों के जलपान की भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि सभी अभ्यर्थियों को जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। तय समय में परीक्षण का काम पूरा कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।