Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़श्रावस्तीOutsourcing Workers at Shravasti District Hospital Demand Pending Salaries Ahead of Diwali

कर्मचारियों ने वेतन के लिए डीएम से लगाई गुहार

श्रावस्ती के जिला अस्पताल भिनगा में आउट सोर्सिंग कर्मचारी जिलाधिकारी से मिले और वेतन की मांग की। उन्होंने कहा कि वे पांच वर्षों से काम कर रहे हैं, लेकिन सितंबर और अक्टूबर का वेतन नहीं मिला है। दीवाली...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीMon, 28 Oct 2024 05:56 PM
share Share

श्रावस्ती। जिला अस्पताल भिनगा में तैनात आउट सोर्सिंग कर्मचारियों ने सोमवार को जिलाधिकारी से मुलाकात की। साथ ही पत्र देकर वेतन के लिए गुहार लगाई। पत्र में कर्मचारियों ने बताया है कि वह पांच वर्षों से अस्पताल के विभिन्न पटलों पर कार्यरत हैं। औचक निरीक्षण के दौरान वह सभी अस्पताल में उपस्थित थे। इसके बाद भी वेतन अवरुद्ध कर दिया गया है। जिसके चलते सितम्बर व अक्टूबर महीने का वेतन भुगतान नहीं हुआ है। दो दिन बाद ही दीवाली है। वेतन न मिलने से सभी कर्मचारी आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। कर्मचारियों ने डीएम से अनुरोध किया कि वेतन प्रदान करने के लिए आदेशित करें। इस मौके पर योगेश तिवारी, आलोक कुमार, जुगुल किशोर, राकेश बाल्मीकि, मीरा देवी आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें