Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsNewborn Baby s Body Found Under Saryu River Bridge in Shravasti

सरयू नहर पुल के नीचे मिला नवजात बच्ची का शव

Shravasti News - श्रावस्ती में सरयू नहर पुल के नीचे एक नवजात बच्ची का शव मिला। स्थानीय लोगों ने शव देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना की जांच की जा रही है, और लोगों...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीMon, 9 Dec 2024 05:23 PM
share Share
Follow Us on

श्रावस्ती, संवाददाता। सरयू नहर पुल के नीचे से एक नवजात बच्ची का शव बरामद हुआ। शव देख लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सोनवा थाना क्षेत्र के भिनगा बहराइच फोरलेन मार्ग दिकौली मोड़ के पास स्थित सरयू नहर पर बने पुल के नीचे सोमवार सुबह एक नवजात बच्ची का शव पड़ा था। इस दौरान पुल के पास से जा रहे कुछ लोगों की नजर नवजात के शव पर पड़ी। देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। लोगों की ओर से घटना को सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर सोनवा थाने के थाना प्रभारी योगेश सिंह पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। इसके बाद पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले को जांच कर रही है। लोगों का कहना है कि किसी महिला ने लोकलाज के चलते नवजात बच्ची का शव पुल के नीचे फेंक दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें