Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsNavodaya Vidyalaya Entrance Exam Conducted for Class 9 and 11 Seats in Shrawasti

नवोदय की पार्श्व परीक्षा में छह अनुपस्थित रहे

Shravasti News - श्रावस्ती में नवोदय विद्यालय परीक्षा केन्द्र पर कक्षा नौ और 11 के लिए पार्श्व प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। कक्षा नौ में सभी 129 छात्र उपस्थित रहे, जबकि कक्षा 11 में केवल चार छात्र परीक्षा में...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीSat, 8 Feb 2025 06:28 PM
share Share
Follow Us on
नवोदय की पार्श्व परीक्षा में छह अनुपस्थित रहे

श्रावस्ती, संवाददाता। नवोदय विद्यालय परीक्षा केन्द्र में कक्षा नौ व 11 के रिक्त सीटों को भरने के लिए पार्श्व प्रवेश परीक्षा कराई गई। कक्षा नौ में शत प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल रहे। जबकि कक्षा 11 में छह अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। पार्श्व प्रवेश परीक्षा का आयोजन शनिवार को जवाहर नवोदय विद्यालय सम्हापुरवा में हुआ। कक्षा नौ में 129 व कक्षा 11 में 10 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। जिसमें से कक्षा नौ में शत प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि कक्षा 11 में महज चार परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे वहीं छह अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। परीक्षा केन्द्र पर स्टैटिक मैजिस्ट्रेट के रूप में जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप त्रिपाठी व जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी देवेंद्र राम तैनात रहे। परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में संपन्न हुई। केन्द्र व्यवसथापक व प्राचार्य एके सिंह ने बताया कि पार्श्व प्रवेश परीक्षा कक्षा नौ व 11 में रिक्त सीटों को भरने के लिए कराई जाती है। कक्षा नौ में यहां तीन सीटे रिक्त हैं। उन्होंने बताया कि पार्श्व प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराई गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें