आतंकी घटना के विरोध में लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे
Shravasti News - जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में पूरे देश में प्रदर्शन हो रहे हैं। शुक्रवार को श्रावस्ती में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला...

श्रावस्ती, टीम। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। आतंकी घटना के विरोध में जगह जगह विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। शुक्रवार को जिले भर में विरोध प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और पाकिस्तान का पुतला फूंका। इसके साथ ही केन्द्र सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की। शुक्रवार को मल्हीपुर थाना क्षेत्र के जमुनहा बाजार में गुरुवार को स्थानीय जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों और आम नागरिकों ने एकजुट होकर पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला फूंका और पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद खत्म करो, देश विरोधी ताकतों को जवाब दो जैसे नारों से बाजार को गुंजायमान कर दिया। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व जिला पंचायत सदस्य हरीश जायसवाल गांधी ने किया। उनके साथ मनोज गुप्ता, रामू गुप्ता,हिमांशु गुप्ता,कन्हैया गुप्ता समेत बड़ी संख्या में व्यापारी, राजनीतिक कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल रहे। इसी क्रम में मल्हीपुर बैरियर चौराहा से वीरगंज बाजार होकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में प्रहलाद सिंह, रामप्रताप सिंह, हेमंत लाल, दिनेश प्रताप सिंह, तेज प्रताप सिंह, राम किशोर पाठक, संतोष गुप्ता, शोभित गुप्ता, शिवाकर गुप्ता, बाबू राम गुप्ता, व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारी और सैकड़ों की संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने केंद्र सरकार से मांग की कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर कड़ा रुख अपनाया जाय। लोगों ने कहा कि यह विरोध प्रदर्शन न केवल पाकिस्तान को कड़ा संदेश था, बल्कि केंद्र सरकार को भी जनभावनाओं से अवगत कराने का प्रयास है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।