गैर इरादतन हत्या के आरोप में पति को न्यायालय ने किया तलब
Shravasti News - श्रावस्ती के मल्हीपुर थाना क्षेत्र में नीलम देवी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी पुत्री पूजा देवी को दहेज के लिए मार डाला गया। पति अमनदीप और ससुराल वालों ने गर्भावस्था के दौरान पूजा के साथ मारपीट की।...
श्रावस्ती। मल्हीपुर थाना क्षेत्र के श्रीनगर चमरपुरवा निवासी नीलम देवी पत्नी रंगीलाल ने सितम्बर 2023 को मल्हीपुर पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी पुत्री पूजा देवी को दहेज के लिए मार डाला गया। जिसमें पति अमनदीप, ससुर बच्चा राम, सास दुग्धा देवी ने गर्भावस्था के दौरान मारपीट कर घर से निकाल दिया था। जिसकी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाते समय मौत हो गई। पुलिस ने विवेचना कर अन्तिम रिपोर्ट न्यायालय भेजा। जिसके खिलाफ मृतका की मां ने न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पर प्रोटेस्ट दाखिल किया था। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शारिब अली ने पुलिस की भेजी गई अन्तिम रिपोर्ट को खारिज कर आरोपी पति को विचारण के लिए सात फरवरी को तलब किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।