Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsMission Shakti and Traffic Awareness Program Held at Satya Narayan Higher Education Institute

छात्र-छात्राओं को किया जागरूक, बांटे गए मोबाइल व टैबलेट

Shravasti News - श्रावस्ती में सत्य नारायण उच्च शिक्षा संस्थान तुलसीपुर में मिशन शक्ति और यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। एसपी घनश्याम चौरसिया ने महिलाओं के अधिकारों की रक्षा और सुरक्षित माहौल देने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीWed, 15 Jan 2025 06:23 PM
share Share
Follow Us on

श्रावस्ती, संवाददाता। सत्य नारायण उच्च शिक्षा संस्थान तुलसीपुर में मिशन शक्ति और यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके साथ ही छात्रों को मोबाइल व टेबलेट का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसपी घनश्याम चौरसिया रहे। तुलसीपुर स्थित सत्य नारायण उच्च शिक्षा संस्थान तुलसीपुर में आयोजित कार्यक्रम में एसपी ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान महिलाओं को मानसिक और शारीरिक तौर पर मजबूत बनाने, उनके अधिकारों का संरक्षण करने और सुरक्षित माहौल देने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। इस अभियान के जरिए लोगों में महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता पैदा की जा रही है। ताकि समाज में महिलाओं के खिलाफ अपराधों को कम किया जा सके। उन्होंने बताया कि साइबर सुरक्षा के लिए पासवर्ड किसी को न बताएं और अनजान लिंक को डाउनलोड न करें। इसी क्रम में यातायात नियमों को पालन करने की शपथ दिलाई, यातायात जागरुकता बढ़ाने के लिए स्कूल के अध्यापकों की उपस्थिति में दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करने तथा नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने, तीन सवारी न बैठाने, बिना नम्बर प्लेट लगी वाहन न चलाने, नशे की हालत में गाड़ी न चलाने, वाहन को ओवर स्पीड से न चलाने की अपील की गई। विद्यालय के प्रबंधक प्रोफेसर एमएल वर्मा व प्राचार्य डॉ सुनीत सिद्धार्थ स्नातक के बच्चों को मोबाइल फोन तथा परास्नातक के छात्र छात्राओं को टेबलेट कुल 101 बच्चों का वितरित किया गया। इस मौके पर थानाध्यक्ष सोनवा गणनाथ प्रसाद, निरीक्षक साइबर थाना चन्द्रहास मिश्रा,यातायात प्रभारी मोहम्मद शमीम सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें