घुमना गांव में फैला खसरा, चार बीमार
Shravasti News - श्रावस्ती के जमुनहा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरगदहा के घुमना गांव में पिछले एक सप्ताह से खसरा फैल गया है। गर्भवती रूपा देवी और उनके बच्चों सहित कई ग्रामीण खसरे से पीड़ित हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम अभी...

श्रावस्ती। जमुनहा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरगदहा के मजरा घुमना गांव में बीते एक सप्ताह से खसरा फैला हुआ है। लेकिन अभी तक स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव नहीं पहुंची है। गांव निवासी गर्भवती रूपा देवी (28) पत्नी संतोष कुमार, अर्चना (11) पुत्री संतोष कुमार, अमर (7) पुत्र राजू व विनीता (19) पुत्री मूने खसरे की बीमारी से पीड़ित है। ग्रामीण संतोष कुमार ने बताया कि दो सप्ताह से गांव में खसरे की बीमारी फैली है। लेकिन अभी तक स्वस्थ विभाग की टीम नहीं आई है। वहीं मल्हीपुर सीएचसी अधीक्षक डा. ठाकुर दास ने बताया कि उन्हें इस सम्बन्ध में सूचना नहीं मिली थी। अब जानकारी हुई है। मौके पर टीम भेजकर मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कराई जाएगी साथ ही इलाज मुहैया कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।