बनगई में एक ही परिवार के तीन लोग खसरे से पीड़ित
Shravasti News - बनगई गांव में एक ही परिवार के तीन सदस्य खसरे से पीड़ित पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने कैम्प लगाकर मरीजों का उपचार किया और संक्रमण से बचाव के लिए साफ-सफाई पर ध्यान देने को कहा। गांव में दवाइयों का...
जमुनहा, संवाददाता। बनगई गांव में एक ही परिवार के तीन लोग खसरे से पीड़ित मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से कैम्प लगाकर मरीजों का उपचार किया जा रहा है। साथ ही इस संक्रमण से बचाव को साफ सफाई के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जमुनहा विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत फत्तेहपुर बनगई के मजरा बनगई गांव में खसरा अपने पांच पसार रहा है। गांव निवासी अशोक कुमार मौर्य का पुत्र नितीश कुमार (13), अभिषेक कुमार मौर्य (10) व पुत्री प्रियांशी मौर्य (14) खसरे से पीड़ित हैं। जिसकी जानकारी होने पर शनिवार को मल्हीपुर सीएचसी अधीक्षक डा अवनीश कुमार तिवारी ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को गांव भेजा। जमुनहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डा सुमन थापा टीम के साथ पीड़ितो के घर पहुंच कर उपचार शुरू किया। इसके साथ ही गांव में शिविर लगाकर लोगों को खसरे से बचाव की दवाइयों का वितरण किया। लोगों को संक्रमण के बारे में जागरूक किया और साफ सफाई रखने, दूषित पानी न पीने आदि के लिए प्रेरित किया। टीम ने लोगों को सतर्क किया कि यदि अन्य किसी में भी खसरे का लक्ष्मण दिखता है तो सूचना दें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।