दूसरे दिन भी रही मेलों की धूम, जुटी भारी भीड़

श्रावस्ती में कार्तिक पूर्णिमा के दूसरे दिन मेलों की धूम रही। सीताद्वार, लखरावं और हरदत्तनगर गिरंट में हजारों की भीड़ जुटी। हरदत्त नगर गिरंट में नहान मेले का आयोजन हुआ, जहां बच्चे झूला और जमपिंग झूले...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीSat, 16 Nov 2024 06:16 PM
share Share

श्रावस्ती, टीम। कार्तिक पूर्णिमा के दूसरे दिन भी जगह जगह मेलों की धूम रही। सीताद्वार में लगे मेले में दूर दराज से लोग पहुंचे। वहीं लखरावं व हरदत्तनगर गिरंट मेले में भी हजारों की भीड़ रही। राजा हरदत्त सिंह के नाम लगने वाला कार्तिक पूर्णिमा के दूसरे दिन नहान मेले का आयोजन हुआ हरदत्त नगर गिरंट के रानी कोठार में हुआ। प्रशासन की ओर से सुरक्षा की व्यवस्था की गई थी। मेले में बच्चे झूला, ट्रेन व जमपिंग झूले पर मौज मस्ती करते नजर आए। मेले में नौटंकी और सबसे मशहूर सरौत देखने और खरीदने वाले लोगों की भीड़ लगी रही। थानाध्यक्ष गिरंट शैलकांत उपाध्याय की ओर से मेले में खोया पाया केंद्र खोला गया था। ताकि मेले में बिछड़े लोगों को मिलाया जा सके। केन्द्र में महिला पुलिस और वरिष्ठ उप निरीक्षक चंद्र भूषण तिवारी तथा चौकी इंचार्ज गिरंट राहुल यादव सुरक्षा के लिए तैनात रहे।

इसी तरह से सीताद्वार में भी मेले का आयोजन किया गया। मेले का आनंद लेने के लिए दूर दराज से लोग आए और खरीदारी की। सीताद्वार मेले में लकड़ी के बने सामानों की खूब खरीदारी होती है। वहीं हरिहरपुररानी में लखरावं मेले दूसरे दिन भी लगा। मेले में स्थानीय लोगों की भारी भीड़ रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें