Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsIncomplete Polytechnic Building Construction in Hardatt Nagar A Development Setback

12 साल बाद भी अधूरा पड़ा है राजकीय पालिटेक्निक का भवन

Shravasti News - हीला हवाली - वर्ष 2012 में शुरू हुआ था पालिटेक्निक के भवन का निर्माण -

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीSat, 15 Feb 2025 06:47 PM
share Share
Follow Us on
12 साल बाद भी अधूरा पड़ा है राजकीय पालिटेक्निक का भवन

हीला हवाली - वर्ष 2012 में शुरू हुआ था पालिटेक्निक के भवन का निर्माण

- 2018 से बंद है काम, मुंह चिढ़ा रही है अधूरी बिल्डिंग

गिरंटबाजार, संवाददाता। तमाम दावे के बाद भी विकास योजनाओं को पंख नहीं लग पा रहे हैं। जो काम शुरू होता है उसे अधूरा छोड़ दिया जा रहा है। इसके कारण योजनाओं का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है। विकास क्षेत्र जमुनहा के हरदत्तनगर गिरंट में बनने वाले राजकीय पालीटेक्निक का कुछ ऐसा ही हाल है।

विकास क्षेत्र जमुनहा की ग्राम पंचायत हरदत्त नगर गिरंट में वर्ष 2011-12 में राजकीय पालीटेक्निक कालेज का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। जिसकी कुल लागत लगभग 16 करोड़ रुपए थी। जिसमें शिक्षण भवन के साथ ही आवासीय भवन भी बनना था। पहले बजट का काम पूरा हो गया। लेकिन भवन का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका। निर्माण कार्य की जिम्मेदारी सीएनडीएस कार्यदाई संस्था को दिया गया था और कंपनी ने दो मंजिला इमारत बना कर खड़ा कर दिया। लेकिन काम पूरी तरह से पूरा नहीं हो सका और वर्ष 2018 में काम बंद कर दिया गया। बताया गया कि बजट का अभाव होने के कारण कार्यदायी संस्था ने काम बंद कर दिया। इसके बाद दोबारा न तो बजट आया और दो साल पहले तत्कालीन जिलाधिकारी ने हरदत्त नगर गिरंट पालीटेक्निक कालेज का निरीक्षण किया और विभागीय अधिकारियों को फटकार लगाते हुए काम पूरा कराने का निर्देश दिया था। लेकिन काम अब तक शुरू नहीं कराया जा सका है।

स्थानीय लोग बोले, निर्माण पूरा हो तो बच्चों को मिले शिक्षा

राजकीय पालिटेक्निक कालेज का निर्माण अधूरा रहने से स्थानीय लोगों में निराशा है। लोगों का कहना है कि निर्माण कार्य पूरा होने से एक साल में करीब 500 छात्रों को पढ़ने का मौका मिलेगा। इसमें अपने जिले के साथ ही दूसरे जिलों के छात्रों को भी तकनीकी शिक्षा मिलेगी। क्षेत्र वासी शिक्षक रमेश कुमार यादव, पहलवान खां, डाक्टर मकसूद अहमद, असगर अली, संदीप जायसवाल, दिनेश चंद्र जायसवाल आदि ने बताया कि पालिटेक्निक भवन के निर्माण के लिए कई बार मांग की गई है। लेकिन अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है। स्थानीय लोग बताते हैं कि जांच के दौरान बताया जाता है कि बजट आवंटित हो गया है। जल्दी ही निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। लेकिन पिछले एक साल से अभी तक निर्माण शुरू नहीं हो सका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें